दिल्ली

delhi

रोहिणी: कोरोना मृतकों को फ्री एंबुलेंस सेवा दे रहे बॉबी सहगल, लोग ने बताया मसीहा

By

Published : Apr 30, 2021, 3:51 AM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक शख्स लोगों को फ्री एंबुलेंस सेवा दे रहे हैं जिसकी मदद से कोरोना मृतकों को श्मशान तक पहुंचाया जा रहा है.

corona deceased in delhi  corona new cases in delhi  corona pandemic in delhi  दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या  दिल्ली में कोरोना मृतकों की संख्या  कोरोना मृतकों को फ्री एंबुलेंस सेवा
फ्री एंबुलेंस सेवा

नई दिल्ली :कोरोना महामारी से जब जूझती राजधानी से आने वाली बुरी खबरों के बीच एक सुखद खबर भी है. इस विकट समय में दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक शख्स लोगों को फ्री एंबुलेंस सेवा दे रहे हैं जिसकी मदद से शव को श्मशान तक पहुंचाया जा रहा है.

दिल्ली में लोग कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते हुए घरों के अंदर दुबके हैं ऐसे में रोहिणी निवासी बॉबी सहगल लॉकडाउन के बीच मसीहा बनकर आए हैं.

फ्री एंबुलेंस सेवा

ये भी पढ़ें :3 महीने में 18 साल से ऊपर की पूरी आबादी को लग जाएगी वैक्सीन: सीएम केजरीवाल

हालांकि बॉबी सहगल का कहना है कि वह फ्री एंबुलेंस की सेवा पिछले कई सालों से कर रहे हैं, लेकिन अब कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली के तमाम अस्पतालों से शव को श्मशान तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

सहगल के अनुसार उनकी फ्री एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से शुरूआत में कोरोना मरीजों के शव के लिए भी अपनी सेवा दे रहे थे, लेकिन आज वह खद इस धर्म को निभा रहे हैं, नॉन कोविड मरीजों के शव को भी श्मशान तक पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 हजार के पार कोरोना केस, 395 मरीजों की मौत

बाइट - बॉबी सहगल, संस्थापक साहिल मेमोरियल सोसायटी
बाइट - कैलाश शर्मा, सहयोगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details