दिल्ली

delhi

दिल्ली: 24 घंटे में 6,430 नए केस, मौत का आंकड़ा फिर 300 के पार

By

Published : May 15, 2021, 3:09 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 337 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 300 से नीचे आ गया था. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर घटकर 11.32 फीसदी पर आ गई है. वहीं, कोरोना के नए मामले घटकर 6,430 पर पहुंच गए हैं.

corona
कोरोना

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दिख रही है. शनिवार को यह दर घटकर 11.32 फीसदी पर आ गई है, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 11 अप्रैल को यह दर 9.43 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर भी आज घटकर 4.77 फीसदी हो गई है. यह 12 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 12 अप्रैल को यह दर 5.17 फीसदी थी. हालांकि, चिंता की बात यह है कि कोरोना से मौत का आंकड़ा फिर 300 को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 337 मरीजों की मौत हुई है.

हेल्थ बुलेटिन
ये भी पढ़ें-अगले 2 महीने के भीतर देश में बड़ी मात्रा में उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन : डॉ रणदीप गुलेरिया

सामने आए 6430 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो यह दर शनिवार भी 93 फीसदी से ज्यादा है. रिकवरी दर 93.69 फीसदी है, जो 12 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में घटा है. बीते दिन के 68,575 के मुकाबले 56,811 टेस्ट हुए हैं और 6430 नए मामले सामने आए हैं.

शनिवार को सामने आए नए मामले 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. 8 अप्रैल को 7,437 नए केस आए थे. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13,87,411 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 337 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 289 था.

अब तक 21,244 मरीजों की मौत

शनिवार की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 21,244 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.52 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 11,592 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 12,99,872 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 66,295 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.

अब तक 43 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन

होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 42,484 है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 56,811 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 46,774 टेस्ट RTPCR माध्यम और 10,037 एंटीजन टेस्ट से हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,82,26,667 हो गया है.

बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 43.51 लाख को पार कर गया है. हालांकि, बीते दिन ईद की छुट्टी होने के कारण 5,342 लोगों को वैक्सीन दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details