दिल्ली

delhi

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 137 नए मामले, कोई मौत नहीं

By

Published : Sep 10, 2022, 11:06 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 11685 कोरोना के टेस्ट हुए हैं, जिनमें 137 नए मामले सामने आए हैं. किसी की मौत नहीं हुई है..

दिल्ली कोरोना अपडेट
दिल्ली कोरोना अपडेट

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 137 मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों पहले की तुलना में नए मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं लंबे समय बाद बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. संक्रमण दर 01.17 फीसद हो गया है. बीते 24 घंटे में 11685 कोरोना के टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार से कम दर्ज हुई है.

दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 731 है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 523 तक पहुंच गई है. वहीं 70 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 137 नए मामले

ये भी पढ़ें : कोरोना काल की फीस जमा नहीं करने पर जीडी गोयनका स्कूल ने स्टूडेंट्स को कमरे में किया लॉक

अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लेकिन बीते सप्ताह से कोरोना के मामले में जो गिरावट दर्ज की जा रही है. हालात धीरे-धीरे सामान्य होने की दिशा में बढ़ता दिख रहा है. वहीं देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5554 नए मामले आए हैं, इसके साथ ही देश में कुल 46270 एक्टिव मामले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details