दिल्ली

delhi

दिल्ली में अब तीन की जगह होंगे दो ज़ोन, 11 विशेष आयुक्त के तबादले

By

Published : Sep 25, 2021, 5:20 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था अब तीन की जगह दो जोन में बंटी होगी. शनिवार को दिल्ली पुलिस के 11 विशेष आयुक्त का ट्रांसफर कर दिया गया.

delhi police
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के 11 विशेष आयुक्त के कार्य क्षेत्रों में शनिवार को बदलाव किया गया है. सबसे प्रमुख बात यह है कि अब दिल्ली पुलिस में कानून व्यवस्था संभालने के लिए तीन की जगह दो ज़ोन होंगे. इनमें से उत्तरी ज़ोन की कमान विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक को दी गई है, जिनके पास पूर्वी रेंज, उत्तरी रेंज और मध्य रेंज की जिम्मेदारी होगी. वहीं दूसरा ज़ोन विशेष आयुक्त सतीश गोलचा संभालेंगे. उनके पास नई दिल्ली रेंज, दक्षिणी रेंज और पश्चिमी रेंज का चार्ज होगा.


शनिवार को गृह मंत्रालय से जारी किए गए ट्रांसफर आर्डर में तीसरे ज़ोन को खत्म कर दिया गया है. तीसरे ज़ोन की जिम्मेदारी संभाल रहे विशेष आयुक्त संजय सिंह अब स्पेशल सीपी लाइसेंस और लीगल डिविजन संभालेंगे. विशेष आयुक्त ऑपरेशन मुक्तेश चंद्र को स्पेशल सीपी टेक्नोलॉजी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं मीडिया सेल का कार्यभार सौंपा गया है. स्पेशल सीपी हेड क्वार्टर सुंदरी नंदा अब ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन संभालेंगी. इसमें पर्सनल मैनेजमेंट, ट्रेनिंग और वेलफेयर शामिल है. विशेष आयुक्त p&l और वेलफेयर डेविड लालरणसंगा p&l के ही विशेष आयुक्त होंगे. महिला सुरक्षा की विशेष आयुक्त नुज़हत हसन को विजिलेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीजन दिया गया है.

दिल्ली पुलिस के 11 विशेष आयुक्त के किए गए ट्रांसफर.
मध्य ज़ोन की कानून व्यवस्था संभालने वाले राजेश खुराना अब विशेष आयुक्त इंटेलिजेंस होंगे. ट्रेनिंग और ट्रांसपोर्ट का कार्यभार देख रहे वीरेंद्र सिंह चहल स्पेशल सीपी ट्रैफिक लगाए गए हैं. आर्म्ड पुलिस के विशेष आयुक्त रॉबिन हिब्बू दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी का चार्ज भी देखेंगे. वहीं सुरक्षा के विशेष आयुक्त आईडी शुक्ला प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन के विशेष आयुक्त होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details