दिल्ली

delhi

पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 6, 2022, 4:56 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

  • गाजियाबाद में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, महिला ने नहीं की मदद, Video वायरल

गाजियाबाद के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी की लिफ्ट में एक कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया, लेकिन कुत्ते की मालकिन ने उसकी मदद तक नहीं की. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Dog bites child in lift in Ghaziabad

  • भारत की पहली नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी मिली

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत बायोटेक की नाक के जरिए दी जाने वाली कोविड वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी दे दी है.

  • साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, अनिल अंबानी, सुप्रिया सुले, मिलिंद देवड़ा समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार आज वर्ली श्मशान घाट पर किया गया. रविवार को एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. इस बीच हादसे से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

  • शेख हसीना का दौरा: भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

  • केरल के पूर्व स्पीकर एमबी राजेश ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 51 वर्षीय एम बी राजेश (M B Rajesh) को राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई. राजेश *( M B Rajesh sworn in as minister) इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष पद थे. बीते शनिवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.

  • सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, कल से दो दिन के हिसार दौरे पर हैं दिल्ली के सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हरियाणा दौरा 7 और 8 सितंबर को तय हुआ है. हरियाणा के हिसार पहुंचकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. मुलाकात के बाद केजरीवाल आदमपुर में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

  • सुरेश रैना का ऐलान : नहीं खेलेंगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कोई टूर्नामेंट, अब विदेशी लीग में खेलने की तैयारी

सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

  • संजय वर्मा कनाडा में अगले भारतीय उच्चायुक्त होंगे: विदेश मंत्रालय

अनुभवी राजनयिक संजय कुमार वर्मा कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. वहीं, अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत के तौर पर कार्यरत अमित कुमार को दक्षिण कोरिया के अगले भारतीय राजदूत के तौर पर नामित किया गया है.

  • रूस ने शीर्ष स्वतंत्र समाचारपत्र का मीडिया लाइसेंस रद्द किया

रूस में राष्ट्रपति की आलोचना के लिए चर्चा में रहने वाले अखबार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. मॉस्को की अदालत ने अधिकारियों के फैसले को बरकरार रखा है. पढ़ें पूरी खबर.

  • 'TIGER-3' के लिए सलमान-शाहरुख को मिला वक्त, जानें कब-कहां शूट होगा क्लाइमैक्स

सलमान खान और शाहरुख खान फिल्म टाइगर-3 के लिए समय निकाल चुके हैं और जानिए दोनों सुपरस्टार कब शूट करेंगे फिल्म का क्लाईमैक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details