दिल्ली

delhi

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Jan 9, 2021, 11:01 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi @ 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

  • पीएम बोले-भारतीयों ने विश्व में सेवाभाव का परिचय दिया

आज दुनिया के कोने-कोने से हमें भले इंटरनेट से जोड़ा गया है. लेकिन हम सबका मन हमेशा से मां भारतीय से जुड़ा है, एक दूसरे के प्रति अपनत्व से जुड़ा है...

  • दिल्ली: शनिवार सुबह छाई रही कोहरे की चादर, 11.8 डिग्री सेल्सियस हुआ तापमान

दिल्ली में आज सुबह से कोहरे की चादर छाई हुई है. कई इलाकों में सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही. वहीं आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है...

  • महाराष्ट्र : अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक

महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लग गई है. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे...

  • किसान आंदोलन 45वां दिन, बेनतीजा रही सरकार से वार्ता, 15 जनवरी को अगली बैठक

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 45वें दिन भी जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कल की बैठक भी विफल रही और 15 जनवरी को जो बैठक होने वाली है...

  • यूके से दिल्ली लौटे 256 यात्री, दो यात्री कोरोना से संक्रमित

आज ब्रिटेन से उड़ान भरने वाले दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को यूनाइटेड किंगडम से दिल्ली लैंड हुई पहली उड़ान से 256 यात्री आए. भारत में अब कोरोना के नए स्ट्रेन मामले बढ़कर 75 हो गए हैं...

  • बदायूं रेप केस: NCW की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने अपने बयान को लेकर दी सफाई

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने कहा कि बदायूं रेप की घटना को लेकर हमारे बयान का अलग अर्थ निकाला गया है...

  • ब्रिटेन से दिल्ली आने पर सात दिनों का आइसोलेशन अनिवार्य

दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन का आइसोलेशन अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित 8 लोग अभी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं...

  • '26 जनवरी से पहले नहीं निकला निष्कर्ष तो लाल किले पर करेंगे ट्रैक्टर परेड'

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि सरकार को जितनी बार भी किसानों से कृषि कानून पर वार्ता करनी हो कर लें, लेकिन 26 जनवरी से पहले अगर कोई निष्कर्ष वार्ता के दौरान नहीं निकला तो हम मजबूरन लाल किले पर ट्रैक्टर परेड करने के लिए बाध्य होंगे...

  • बर्ड फ्लू: दिल्ली में मिले मृत कौवे, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

दिल्ली के विभिन्न इलाकों से कौवों के मौत की खबर आने के बाद सरकार सचेत हो गई है. मृत कौवों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी दिल्ली में बर्ड फ्लू के केस नहीं हैं...

  • नौ जनवरी : भारत का अभियान दल पहली बार पहुंचा अंटार्कटिका

आज ही के दिन भारत का पहला वैज्ञानिक अभियान दल अंटार्कटिका पहुंचा था और बांग्लादेश में हिंदुओं की संपत्ति लौटाने संबंधी विधेयक मंजूर मिली थी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details