दिल्ली

delhi

Ajay Banga: विश्व बैंक अध्यक्ष बंगा ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By

Published : Jun 6, 2023, 12:30 PM IST

विश्व बैंक के नए प्रमुख अजय बंगा (World Bank President Ajay Banga) ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई, पढ़ें पूरी खबर...

Ajay Banga Meets Kamala Harris
कमला हैरिस से मिले अजय बंगा

वाशिंगटन : विश्व बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय बंगा ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की और दोनों के बीच निजी क्षेत्र में निवेश जुटाने में महत्वाकांक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए एक कार्य योजना विकसित करने और उसे लागू करने के बारे में चर्चा हुई. बंगा के शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका का विश्व बैंक के साथ यह पहला संवाद था.

व्हाइट हाउस ने कहा कि सोमवार को हुई बैठक में उपराष्ट्रपति ने सतत विकास लक्ष्यों को पाने और गरीबी घटाने वाले नीतिगत सुधारों के लिए प्रेरित करने और निवेश करने में विश्व बैंक के प्रयासों में बाइडन-हैरिस प्रशासन के ‘मजबूत समर्थन’ पर प्रकाश डाला. व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, उन्होंने विश्व बैंक को मजबूत बनाने के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा की, जिनमें जलवायु परिवर्तन, महामारी और संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों के लिए लचीलापन लाने सहित अपने मिशन का विस्तार करना शामिल है.

बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि इन वैश्विक चुनौतियों का समाधान अत्यधिक गरीबी को खत्म करने और साझा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बैंक के काम से जुड़ा हुआ है और उससे अलग नहीं है. उपराष्ट्रपति ने इस विकास पहल को आगे बढ़ाने में विश्व बैंक के नए अध्यक्ष बंगा की प्रतिबद्धता और महत्वाकांक्षा का स्वागत किया.

हैरिस ने सितंबर में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की अगुवाई में विश्व बैंक के शेयरधारकों और बंगा के साथ काम करने के अमेरिका के इरादे से अवगत कराया. व्हाइट हाउस ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि सार्वजनिक क्षेत्र अत्यधिक विकास की जरूरतों को अकेले पूरा नहीं कर सकता है. उन्होंने निजी क्षेत्र में निवेश जुटाने के वास्ते महत्वाकांक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए एक कार्य योजना विकसित करने और उसे लागू करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता पर भी बल दिया.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details