दिल्ली

delhi

STOCK MARKET UPDATES : शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 907 अंक चढ़ा

By

Published : May 20, 2022, 9:49 AM IST

Updated : May 20, 2022, 12:50 PM IST

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 906 अंक की तेजी के साथ खुला. गुरुवार को यह नुकसान के साथ बंद हुआ था (STOCK MARKET UPDATES).

Share Market live updates
शेयर बाजार लाइव न्यूज

मुंबई : एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से शुक्रवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 907 अंक चढ़ गया. इससे पिछले सत्र में, गुरुवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट आई थी. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 906.98 अंक चढ़ कर 53,699.21 अंक पर पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी 308 अंक की बढ़त के साथ 16,117.40 पर आ गया.

सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थीं. इनमें, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 52,792.23 अंक पर आ गया था. यह पिछले दो महीने में इसकी सबसे बड़ी गिरावट थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 430.90 अंक यानी 2.65 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,809.40 अंक पर बंद हुआ.

पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी, बिटकॉइन समेत पॉपुलर कॉइन में उछाल

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और तोक्यो लाभ में कारोबार कर रहे थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 111.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 4,899.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Last Updated : May 20, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details