दिल्ली

delhi

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 87 अंकों से ऊपर, निफ्टी 19,800 के आसपास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 4:12 PM IST

शेयर बाजार हरे रंग पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 87 अंकों के बढ़त के साथ 66,017 पर बंद हुए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,812 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, Share Market, closing, Share Market, Stock Market)

STOCK MARKET CLOSED
शेयर बाजार

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 87 अंकों के बढ़त के साथ 66,017 पर बंद हुए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,812 पर क्लोज हुआ. आज के बाजार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट पर कारोबार कर किए है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. सेक्टरों में, बिजली और फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक लाल रंग में कारोबार किए.

रियल्टी 1 फीसदी नीचे और बैंक सूचकांक 0.7 फीसदी नीचे रहे है. आज के बाजार के टॉप गेनर के लिस्ट में बीपीसीएल, सीपला, पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल रहे है. वहीं, इंडसलैंड बैंक, हिंडालको, अडाणी पोर्ट, अडाणी एंटरप्राइजेज ने गिरावट के साथ कारोबार किए है. आज चार कंपनियों का आईपीओ खुला है. इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को खुलने के पहले घंटे के भीतर शानदार प्रतिक्रिया मिली.

सुबह का बाजार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले. बीएसई पर सेंसेक्स 10 अंकों के बढ़त के साथ 65,940 पर खुले. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी के बढ़त के साथ 19,790 परओपन हुआ.मंगलवार को अमेरिकी शेयरों में गिरावट आई और सोना दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि फेडरल रिजर्व की सबसे हालिया बैठक से पता चला कि केंद्रीय बैंक सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की स्थिति में है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 22, 2023, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details