दिल्ली

delhi

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई पांच पैसे की गिरावट, जानें क्या हैं नई कीमत

By PTI

Published : Nov 7, 2023, 10:45 AM IST

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 83.26 पर खुला. ( Rupee falls by five paise against US dollar, interbank forex exchange market, rupees and doller, rupees vs doller , stock exchange, stock market, share bazar update 7th nov)

Rupee falls by five paise against US dollar
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में आई पांच पैसे की गिरावट

मुंबई:विदेशी कोषों की निकासी और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 83.26 पर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय शेयर बाजारों के कमजोर रुख से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 पर खुला और फिर 83.26 के स्तर पर आ गया. यह पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट है.

बता दें, सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.21 पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.36 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 549.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

आज बाजार का ध्यान अमेरिका और चीन के व्यापार संतुलन संख्या पर होगा. साथ ही, बाजार भागीदार कुछ फेड सदस्यों के बयानों के संकेतों का इंतजार करेंगे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि किसी भी तीखी टिप्पणी से डॉलर में बढ़त होने की संभावना है. हमें उम्मीद है कि USD INR (स्पॉट) 83.05 और 83.40 के दायरे में कारोबार करेगा.

ये भी पढें-

सप्ताह के दूसरे दिन बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, निफ्टी में भी गिरावट

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ग्रीन जोन में क्लोज हुआ स्टॉक मार्केट

दरअसल, आज घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 191.53 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 64,767.16 पर कारोबार कर रहा था. व्यापक एनएसई निफ्टी 45.40 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 19,366.35 पर आ गया. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 549.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details