दिल्ली

delhi

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 79,798 करोड़ रुपये बढ़ा

By

Published : Nov 27, 2022, 11:46 AM IST

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 15,946.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,86,211.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Mcap of nine of top 10 firms climbs Rs 79,798 cr
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 79,798 करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियो के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 79,798.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा. सेंसेक्स शुक्रवार को अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 62,293.64 अंक पर बंद हुआ. अडाणी एंटरप्राइजेज को छोड़कर सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में अन्य लाभ में रहीं.

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 15,946.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,86,211.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 13,192.48 करोड़ रुपये बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,535.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,95,997.32 करोड़ रुपये रहा.

पढ़ें: एनडीटीवी का अधिग्रहण एक जिम्मेदारी है, न कि व्यावसायिक अवसर : गौतम अडाणी

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 5,451.97 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,71,094.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 2,674.47 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,87,908.63 करोड़ रुपये रही.

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,034.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,01,523.93 करोड़ रुपये रहा. वहीं इस रुख के उलट अडाणी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 13,281.01 करोड़ रुपये घटकर 4,44,982.34 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.

पढ़ें: गुजरात : सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर गोलियां चलाईं, दो जवानों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details