दिल्ली

delhi

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, एक सप्ताह में निवेशकों की संपत्ति ₹21 लाख करोड़ बढ़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 12:54 PM IST

Investors Wealth Rises- भारतीय शेयर बाजार में पिछले सात कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी जारी है. सेंसेक्स-निफ्टी ने बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले एक हफ्ते में निवेशकों के शेयर वैल्यू 20.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ गए है. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market
शेयर बाजार

मुंबई:भारतीय शेयर बाजार में सात कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है. सेंसेक्स-निफ्टी ने बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. सेंसेक्स ने जहां 69,744 के नए रिकॉर्ड बनाए तो निफ्टी ने भी 20,961 के नए स्तर को छुआ. केवल बुधवार को निवेशक 2.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो निवेशकों के शेयर वैल्यू 20.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ गए है. विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में आया उछाल फिलहाल जारी रहेगा.

शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर पहुंचा
बुधवार को सुबह के कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 फीसदी उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसी के साथ निफ्टी भी 100.05 अंक यानी 0.48 फीसदी बढ़कर 20,955.15 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इस तेजी के कारण बाजार निवेशकों को एक दिन में 2.17 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. वहीं, बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार कैपिटल बढ़कर 348.64 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 346.47 लाख करोड़ रुपये था. पिछले सात दिनों के दौरान लगातार खरीदार बने हुए हैं. इस दौरान निवेशकों के 20.95 लाख रुपये बढ़ गए. सात दिनों में सेंसेक्स 5.6 फीसदी और निफ्टी 5.8 फीसदी का उछाल आया है.

बाजार को लेकर विशेषज्ञों ने क्या कहा?
आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज का मानना है कि निफ्टी 21,200 का स्तर छू सकता है. नए साल में निफ्टी 23,200 पर पहुंच सकता है. बाजार में इस तेजी के बीच विशेषज्ञों ने निवेशकों को सावधानी बरतने को कहा है. उनका कहना है कि निफ्टी 500 के करीब 90 फीसदी और निफ्टी 50 के 49 स्टॉक 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.

इसी के साथ जियोजित फाइनेंसियल के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेजिस्ट ने भी मार्केट में को लेकर चेताया है. उनका कहना है कि भले ही मार्केट में अभी उछाल देखने को मिल रहा है. लेकिन लंबे समय के लिए सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अस्थिरता कभी भी आ सकती है. उन्होंने निवेशकों को लेकर कहा कि उन्हें केवल वहीं निवेश करने चाहिए जहां कमाई को लेकर पोजिटिवमनेस नजर आए. उनका कहना है कि बड़े स्तर पर मुनाफावसूली के कारण बाजार में गिरावट आने वाली है.

राज्य चुनाव नतीजों ने बाजार को दी मजबूती
कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड के मुख्य निवेश अधिकारी, जितेंद्र गोहिल ने कहा कि इक्विटी बाजार आगे की ऊंचाई के लिए तैयार है. घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक माहौल भारतीय इक्विटी के लिए अत्यधिक सहायक बना हुआ है. निर्णायक फैसला (राज्य चुनाव) भारतीय इक्विटी में निवेशकों का विश्वास बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 7, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details