मुंबई: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर 355 सेंसेक्स अंकों के उछाल के साथ 69,652 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.40 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 20,937 पर क्लोज हुआ. आज के बाजार में सेक्टोरल मोर्चे पर कैपिटल गुड्स, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर में खरीदारी देखी गई है, जबकि ऑटो, बैंक, फार्मा और रियल्टी में बिकवाली देखी गई है.
हफ्ते के तीसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी जारी रहा है. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में विप्रो, आईटीसी, एलटीआईमाइंडट्री, एल एंड टी शामिल रहे. वहीं, आइशर, अडाणी एंटरप्राइजेज, सीपला, अल्ट्राटेक सीमेंट ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
पिछले 7 दिनों में अडाणी ग्रुप ऑफ स्टॉक्स ने निफ्टी पर बेहतर प्रदर्शन किया है. समूह की कंपनियों को 14-63 फीसदी तक का पॉफिट हुआ है. इसी के साथ पिछले एक हफ्ते अडाणी टोटल गैस के शेयरों में उछाल के कारण संपत्ति दोगुनी से अधिक हुई, जो 60 फीसदी से अधिक बढ़ी है.
सुबह का बाजार
बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में बुधवार को सकारात्मक शुरूआत हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 304 अंकों के उछाल के साथ 69,600 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.44 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 20,946 पर ओपन हुआ. वहीं, आज से एमपीसी की बैठक शुरू हो गई है, जिसका फैसला 8 दिसंबर को आने वाला है.