दिल्ली

delhi

Gold Rate Today : जानिए क्या है सोने-चांदी का भाव

By

Published : Apr 12, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 7:20 AM IST

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक Saumil Gandhi ने कहा, "दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 280 रुपये बढ़कर 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,004 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 25.04 डॉलर प्रति औंस हो गया. Share Market Update . Gold rate today . Gold Price

Gold Rate Price Update
सोने-चांदी का भाव

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 280 रुपये की मजबूती के साथ 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 470 रुपये की तेजी के साथ 74,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

व्यापारी फेडरल रिजर्व पॉलिसी पथ पर सुराग के लिए अधिक अमेरिकी मैक्रों डेटा का इंतजार कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, कॉमेक्स पर व्यापक रुझान 1985-2010 डॉलर के दायरे में हो सकता है और घरेलू मोर्चे पर कीमतें 59,800 रुपये से 60,800 रुपये के दायरे में हो सकती हैं.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक Saumil Gandhi ने कहा, "दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 280 रुपये बढ़कर 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,004 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 25.04 डॉलर प्रति औंस हो गया. रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, "अमेरिकी में बॉन्ड आय कम होने के कारण मंगलवार को कॉमेक्स (जिंस बाजार) में एशियाई कारोबार के दौरान सोने की कीमतों में तेजी देखी गई." Share Market Update . Gold rate today . Gold Price

Last Updated :Apr 12, 2023, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details