दिल्ली

delhi

Credit Card Tips : फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड के कर्ज के बोझ से बचना है, तो अपनाएं ये तरीके

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 6:35 PM IST

अगर आप भी फेस्टिव सीजन में सारी खरीदारी क्रेडिट कार्ड से ही करते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के लालच में फंसने से बचने के लिए अपनाए ये टीप्स. पढ़ें पूरी खबर....

Credit Card Tips
क्रेडिट कार्ड टिप्स

नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जिसको लेकर कई तरह के सेल ऑफर भी बाजार में देखने को मिल रहे है. त्योहार के सीजन में लोग बिना सोचे समझे पैसों को खर्च करते है. इन सब में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड का यूज किया जाता है, क्योंकि फेस्टिव सीजन में कार्ड तरह-तरह के ऑफर्स का लालच देते है और लोग उस जाल में आसानी से फस जाते है. अगर आप भी ऐसा करते है तो संभल जाए, नहीं तो कंगाल होने के कगार पर पहुंच सकते है.

फेस्टिवल के दौरान अपने क्रेडिट कार्ड तरीके से उपयोग करें ताकि आगे चलकर कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. क्रेडिट कार्ड की ओर आकर्षित होने का सबसे बड़ा कारण है बिना पैसों के खरीदारी का ऑप्शन देना. क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी पर ऑफर तो देता ही है, लेकिन खास बात यह है कि ऑफलाइन रिटेल सेलर भी बंपर ऑफर दे रहे है. और उन्हीं ऑफर के लालच में लोग ज्यादा खरीदारी कर लेते है, जो बाद में कर्ज के जंजाल में बुरी तरह से फंसा देता है.

अगर इस फेस्टिव सीजन खुद को कर्ज के बोझ से बचाना चाहते है तो ये तरीका अपना लें...

सही बजट बनाए-आप कभी भी खरीदारी करने जा रहे हो या सोच रहे हो तो सबसे पहले अपना बजट बना ले. और बजट उतना ही रखे जो आप समय से पहले चुका सके. बजट में उन्हीं चीजों को रखे जो आपके जरूरत का हो.

सही क्रेडिट कार्ड चुने- इस फेस्टिव सीजन खरीदारी के पहले सही क्रेडिट कार्ड को चुने. ऐसे किसी कार्ड को चुने जो ज्यादा छूट प्रोवाइड कराता हो, जिसमें आपको कैशबैक मिले. इसके साथ ही आपको खरीदारी के साथ इनाम भी मिले.

क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखें- क्रेडिट कार्ड चुनने के साथ ही अपने क्रेडिट लिमिट का भी ध्यान रखें. खरीदारी के पहले अपने कार्ड लिमिट को जरुर चेक कर ले. अगर लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च करते है तो आपको बाद में भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

ऑफर की तुलना करें-क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के साथ ही तुलना भी जरुर करे. मार्केट में मौजूद सभी कार्ड से ऑफर की तुलना करे कि आपको कहां बेहतर ऑफर मिल रहा है. बता दें कि की कार्ड फेस्टिवल के दौरान अच्छी छूट देते है, जिसका फायदा आप उठा सकते है.

जरुरत ती चीजें ही खरीदें- क्रेडिट कार्ड पर वैसों तो हजारों ऑफर मिलेंगे, लेकिन आपको इनके जाल में नहीं फसना है. आपको जितनी जरूरत हो उतना ही खरीदारी करे, ताकि बिना किसी दबाव के समय पर उसको चुका सके. क्रेडिट कार्ड का गलत यूज से जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही कर्ज के बोझ में भी दब सकते है.

ये भी पढ़ें-Debit-Credit Card: सावधान: डेबिट-क्रेडिट कार्ड में होने जा रहे बड़े बदलाव, पढ़ें RBI के निर्देश

Last Updated : Oct 4, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details