दिल्ली

delhi

दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में वृद्धि, जानें नई दर

By

Published : Apr 14, 2022, 7:56 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 11:31 AM IST

दिल्ली में मार्च से अब तक सीएनजी के कीमतों कुल 15 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की जा चुकी है.

IGL hiked the price of CNG
दिल्ली एनसीआर में CNG की कीमत

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत आज 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे सीएनजी की कीमत बढ़कर 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए, सीएनजी की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.

इससे पहले, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सात अप्रैक को सीएनजी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी, जिससे मार्च से अब तक सीएनजी के कीमतों कुल 15 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की जा चुकी है. बता दें, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली और एनसीआर में CNG और पाइप्ड कुकिंग गैस की खुदरा बिक्री करती है.

यह भी पढ़ें- CNG की कीमत में लगातार दूसरे दिन ₹2.50 की वृद्धि

Last Updated : Apr 14, 2022, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details