दिल्ली

delhi

नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, 200 अंक से अधिक के साथ 57 हजार के पार

By

Published : Sep 1, 2021, 10:50 AM IST

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी भी 17,194.35 के अपने सर्वकालिक उच्च पर पहुंच गया.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

मुंबई : मजबूत जीडीपी आंकड़ों और विदेशी कोषों की तेज आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी भी 17,194.35 के अपने सर्वकालिक उच्च पर पहुंच गया. इस दौरान सेंसेक्स 57,783.34 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 205.86 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 57,758.25 पर था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 56.55 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 17,188.75 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की बढ़त एक्सिस बैंक में हुई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, एलएंडटी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टाटा स्टील, एचडीएफसी, मारुति और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई.

पढ़ें :आज से बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर डालेंगे असर

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 662.63 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 57,552.39 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 201.15 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 17,132.20 पर पहुंच गया था.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,881.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 72.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details