दिल्ली

delhi

कोरोना: बिसलेरी ने शुरू की ग्राहकों के घर तक बोतल बंद पेय जल आपूर्ति

By

Published : Apr 10, 2020, 11:05 PM IST

कोरोना: बिसलेरी ने शुरू की ग्राहकों के घर तक बोतल बंद पेय जल आपूर्ति

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक उसकी वेबसाइट या टोलफ्री नंबर पर कॉल करके पानी की बुकिंग करा सकते हैं. उन्हें 48 घंटे के भीतर पैक किया हुआ पानी मिल जाएगा.

नई दिल्ली: बिसलेरी ब्रांड बोतलबंद पानी का करोबार करने वाली कंपनी ने कोराना वायर महामारी की रोकथाम के लिए आमलोगों पर लगी राष्ट्र व्यापी रोक के दौरान ग्राहकों को घर पर मिनरल वाटर पहुंचाने की सुविधा शुरू की है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक उसकी वेबसाइट या टोलफ्री नंबर पर कॉल करके पानी की बुकिंग करा सकते हैं. उन्हें 48 घंटे के भीतर पैक किया हुआ पानी मिल जाएगा.

बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक अंजना घोष ने कहा, "ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में जब हम में से अधिकांश लोग अपने घरों तक सीमित हो गए हैं और स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:कोविड-19 के खिलाफ युद्ध: इस महीने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं भारत-एडीबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details