दिल्ली

delhi

Cabinet Meeting : आजम खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट से विद्यालय की जमीन वापस लेगी योगी सरकार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 9:06 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 11:12 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है. इनमें सबसे अहम निर्णय रामपुर में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट की जमीन को वापस लेने का फैसला हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (Yogi government) में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए हैं. कैबिनेट बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जेल में बंद मो. आजम खान के जौहर अली ट्रस्ट को पूर्व में लीज पर दी गई करोड़ों रुपए की जमीन वापस लेने का बड़ा फैसला हुआ है. यह आजम खान के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है. पिछले काफी समय से न्यायालय के स्तर पर उन्हें लगातार झटके लग रहे हैं और पूर्व में हुई अनियमितताओं के मामले में उन्हें सजा मिल रही है.

कैबिनेट की बैठक


कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग की लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए दी गई 41 हजार वर्गफीट जमीन को वापस लेने का फैसला हुआ है. जौहर ट्रस्ट द्वारा 30 साल के लिए सरकार से लीज पर मिली जमीन की शर्तों का पालन नहीं किया गया. ऐसे में योगी सरकार ने ट्रस्ट से जमीन वापस लेने का फैसला किया है. संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को लोकभवन में बताया कि कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना जौहर अली संस्थान को आवंटित 41 हजार वर्ग फ़ीट जमीन वापस लेने के प्रस्ताव को पास किया गया है. लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर जमीन वापस लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग को दी जाएगी. इस जमीन पर राजनीतिक दल का कार्यालय बनाया गया था. अब सरकार ने इस जमीन को वापस लेने के फैसले को मंजूरी प्रदान की है. उल्लेखनीय है कि सपा सरकार ने 2007 में शर्तों की अनदेखी करके इस जमीन को जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपए सालाना किराये पर दिया था.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना


वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 'रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को यह जमीन 30 वर्ष के लिए मात्र 100 रुपए वार्षिक की दर से पट्टे पर दिया गया था. अब इस जमीन को वापस लेने का फैसला किया गया है. जौहर ट्रस्ट को दी गई भूमि से संबंधित पट्टा विलेख की शर्तों के उल्लंघन के संबंध में जिलाधिकारी रामपुर ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी. इस समिति ने जांच के बाद शासन को जो आख्या भेजी थी, उस पर विचार करने के बाद जमीन वापस लेने का कैबिनेट में मंगलवार को फैसला किया गया है. 41 हजार 181 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली इस जमीन का स्वामित्व अब राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास होगा.'


उल्लेखनीय है कि 2007 में सपा सरकार में रामपुर के मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर के कार्यालय को मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को 30 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर दे दिया था. इसके लिए 100 रुपए वार्षिक प्रीमियम की दर से पट्टे पर दिए जाने के लिए प्रस्ताव के स्थान पर गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट के प्राविधानानुसार मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट रामपुर को 30 वर्ष की अवधि के लिए 100 रुपए वार्षिक रेंट की दर से पट्टे पर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. जिसे अब कैबिनेट के माध्यम से निरस्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट से दीपावली का तोहफा, उज्ज्वला का सिलेंडर फ्री मिलेगा, 19 और प्रस्ताव पास

यह भी पढ़ें : गन्ना किसानों का भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीएम

Last Updated : Oct 31, 2023, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details