दिल्ली

delhi

Wrestlers Protest: महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण सिंह के ऑफिस पहुंची दिल्ली पुलिस, जानें कारण

By

Published : Jun 9, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 5:33 PM IST

बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच तेज हो गई है. शुक्रवार को आरोप लगाने वाली महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए पहुंची थी. वहीं, सिंह ने मीडिया से कहा कि हमारे पास कोई नहीं आया था.

d
d

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में चल रही जांच में तेजी आई है. शुक्रवार को सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची. कहा जा रहा है कि पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए पहुंची थी.

वहीं, मीडिया में खबर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि हमलोग सांसद के आवास पर नहीं, उनके कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ्तीश के विषय में गए थे. बता दें, सांसद का आवास और ऑफिस दोनों एक ही जगह है. वहीं, दोपहर से ही सिंह के आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा और अंदर किसी भी व्यक्ति या मीडियाकर्मी को एंट्री नहीं दी गई है. सांसद जब बाहर निकले तो मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा कि हमारे पास कोई नहीं आया था. हम सो रहे थे.

15 जून तक कोर्ट में पेश की जाएगी रिपोर्ट:इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद एक तरफ जहां पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है, वहीं दिल्ली पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस को 15 जून तक इस मामले की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करनी है. पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी या फाइनल रिपोर्ट लगाएगी यह भी तय नहीं है.

दरअसल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीड़ित महिला पहलवानों से मुलाकात के बाद उनसे 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने के लिए कहा था. साथ ही उन्हें आश्वासन भी दिया था की पुलिस अपनी जांच 15 जून तक कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद महिला खिलाड़ियों ने 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें-पहलवान बजरंग पुनिया का वीडियो संदेश, कहा- जिंदगी दांव पर है, इंसाफ के लिए छोड़ देंगे नौकरी

आपत्तिजनक नारे लगाते हुए नहीं पाए गए पहलवान:वहीं पीएम मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हेट स्पीच मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट क्लिप में आपत्तिजनक नारे लगाते हुए नहीं पाए गए हैं. इसलिए आवेदन को खारिज किया जाना चाहिए. इससे पहले शिकायतकर्ता महाराज नौहटिया ने कोर्ट में क्लीप सौंपते हुए शिकायत की थी कि पहलवाने ने पीएम मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: पहलवानों ने PM मोदी या बृजभूषण के खिलाफ नहीं दी हेट स्पीच, पुलिस ने कोर्ट को बताया

Last Updated : Jun 9, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details