दिल्ली

delhi

संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने से नाराज बजरंग पुनिया ने लौटाया पद्म श्री, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- अब इस सम्मान से घिन आती है

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 5:56 PM IST

Bajrang Punia Returned Padma Shri: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर संजय सिंह के चुने जाने से नाराज पहलवान बजरंग पुनिया ने पद्म श्री पुरस्कार लौटा दिया है. बजरंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तीन पन्ने की चिट्ठी लिखकर अपना दर्द बयान किया है.

Bajrang Punia Returned Padma Shri
Bajrang Punia Returned Padma Shri

चंडीगढ़: ओलंपिक मेडलिस्ट और मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है. बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर संजय सिंह के चुने जाने से नाराज हैं. संजय सिंह को बृजभूषण शरण सिंह के खेमे का माना जाता है. बजरंग पुनिया महिला पहलवानों के साथ बजृभूषण सिंह के यौन शोषण मामले में लड़ाई लड़ रहे थ. WFI का अध्यक्ष चुने जाने के बाद बृजभूषण सिंह के समर्थकों ने जश्न मनाते हुए संजय सिंह की जगह बजृभूषण सिंह को माला भी पहनाया था.

बजरंग ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी- बजरंग पुनिया ने पद्म श्री लौटाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम चिट्ठी भी लिखी है. इस चिट्ठी में बजरंग ने महिला पहलवानों के साथ हुए अन्याय और बृजभूषण सिंह को लेकर कई बातें कही हैं. तीन पन्ने की इस चिट्ठी के जरिए बजरंग ने लिखा है कि महिला पहलवानों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. हमें सार्वजनिक मंच पर पद्म श्री कहकर बुलाया जाता था लेकिन अब कोई ऐसे बुलायेगा तो मुझे घिन आयेगी. हर महिला सम्मानित जीवन जीना चाहती है लेकिन इस सम्मान से उन्हें वंचित कर दिया गया.

नाराज साक्षी मलिक ने लिया सन्यास- संजय सिंह के WFI अध्यक्ष चुने जाने के बाद 21 दिसंबर को यौन शोषण आंदोलन की अगुवाई कर रहे तीनों पहलवानों, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पहलानों ने कहा कि संजय सिंह बृजभूषण सिंह के आदमी हैं. उनके बिजनेस पार्टनर हैं. इसलिए उनके साथ न्याय कैसे होगा. उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने वादा किया था कि कुश्ती संघ में बृजभूषण सिंह का कोई आदमी नहीं आने पायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साक्षी मलिक रोने लगीं और कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया था.

क्या है पूरा मामला- यूपी की कैसरगंज सीट से सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवानों ने जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन किया और उन्हें WFI अध्यक्ष के पद से हटाने के साथ ही गिरफ्तार करने की मांग की थी. काफी विरोध प्रदर्शन के बाद बजृभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. इस दौरान नाबालिग महिला पहलवान ने पोक्सो ऐक्टे के तहत दर्ज अपना केस नाटकीय तरीके से वापस ले लिया. पहलवानों ने अपनी शिकायत में 15 घटनाओं का जिक्र किया है जिसके दौरान उनके साथ यौन शोषण किया गया.

संजय सिंह चुने गए WFI अध्यक्ष- बजृभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवानों में प्रमुख रूप से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट हैं. गुरुवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में संजय सिंह को जीत मिली. अध्यक्ष पद के लिए डाले गये कुल 47 वोटों में से संजय सिंह को 40 और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली पहलवान अनीत श्योराण को केवल 7 वोट मिले. अनीता भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन में शामिल रही हैं.

Last Updated : Dec 22, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details