दिल्ली

delhi

VIDEO: यूपी में बीजेपी विधायक को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया, जानें क्या है वजह

By

Published : Jul 14, 2022, 12:21 PM IST

बारिश न होने की वजह से उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में महिलाओं ने बुधवार को बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया को कीचड़ से नहलाया.

ईटीवी भारत
यूपी में बीजेपी विधायक को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया

महराजगंज: मानसून की बेरुखी के कारण उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच इंद्र देवता को खुश करने के लिए महराजगंज जिले में बुधवार को महिलाओं ने बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहलाया. क्षेत्र में पुरानी मान्यता के तहत वर्षा के देवता इंद्र को प्रसन्न करने के लिए नगर के मुखिया को कीचड़ से नहलाया जाता है. इसी के तहत महराजगंज के पीपरदेउरा गांव की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाया.

जानकारी देते बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया

इनमें से एक महिला मुन्नी देवी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि नगर के मुखिया को कीचड़ से नहलाने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं. बारिश नहीं होने से हर कोई परेशान है और इससे धान की फसल पर निश्चित रूप से बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यह भी मान्यता है कि इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए बच्चे कीचड़ में खेलते हैं. स्थानीय लोग इसे 'काल कलूटी' कहते हैं.

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा आज से शुरू, कांवड़िए को सांप ने डंसा तो फौरन मिलेगा उपचार

विधायक जय मंगल कनौजिया ने बताया कि लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं और इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए कीचड़ से स्नान कराने की बहुत पुरानी परंपरा चली आ रही है. बारिश लाने के लिए महिलाओं ने हमें कीचड़ से नहलाया. नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि बहुत कम बारिश होने की वजह से हमारे सामने सूखे का खतरा उत्पन्न हो गया है और महिलाओं ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए बहुत पुरानी परंपरा को निभाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details