दिल्ली

delhi

Bilaspur News: महिला पर 11 साल के बच्चे से यौन शोषण का आरोप, विरोध में रतनपुर थाने का घेराव

By

Published : May 21, 2023, 10:19 AM IST

बिलासपुर में एक विधवा महिला पर 11 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. मामले में हिन्दू संगठनों द्वारा रतनपुर पुलिस थाना के टीआई का विरोध किया जा रहा है. शनिवार की रात नाराज लोगों ने रतनपुर थाना का घेराव भी किया. Woman accused of sexually abusing child

Woman accused of sexually abusing child in bilaspur
बिलासपुर में बच्चे से यौन शोषण का आरोप

बिलासपुर:कुछ दिनों पहले बिलासपुर में 11 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था. यौन शोषण का आरोप एक विधवा महिला पर लगाया गया था. शिकायत मिलने पर रतनपुर थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था. महिला की गिरफ्तारी के बाद भारी तादाद में हिन्दू संगठन के लोग शनिवार रात थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. थाना घेराव करने आए लोगों का आरोप है कि, 2 माह पहले रेप के आरोप में एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया था. मामले में आरोप है कि रेप पीड़िता पर आरोपी पक्ष ने शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया. लेकिन जब पीड़िता पक्ष ने शिकायत वापस नहीं लिया, तो आरोपी पक्ष ने रेप पीड़िता की 37 साल की विधवा मां पर 11 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने रेप पीड़िता की विधवा मां को गिरफ्तार किया है.

एसपी को ज्ञापन सौंपा: शनिवार देर रात रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा रतनपुर थाना का घेराव किया गया. भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग बिलासपुर एसपी दफ्तर भी पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने झूठे केस में पीड़िता की मां को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए टीआई पर कार्रवाई की मांग करते हुए बिलासपुर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. पीड़िता पक्ष का आरोप है कि आरोपी के परिवार से मिलकर टीआई ने आरोपी के परिवार के 11 वर्षिय बेटे के यौन शौषण का आरोप उसकी मां पर लगाया है.

यह भी पढ़ें:

  1. मौत का शनिवार: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों ने ली 6 की जान
  2. Raipur : डागा भवन हुई लाखों की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
  3. Ramanujganj News: जंगल में मिली सड़ी गली लाश, जांच में जुटी पुलिस

कई संगठनों ने किया पीड़िता पक्ष का सपोर्ट: मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर अलग-अलग संगठन के लोग रेप पीड़िता के समर्थन में सामने आ रहे हैं. बिलासपुर एसपी कार्यालय में शिकायत के बाद कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार शाम हजारों लोगों ने रतनपुर थाने का घेराव कर दिया. हालांकि बिलासपुर एएसपी राहुल देव, एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल और अन्य थाना प्रभारियों ने लोगों को समझाई दी. लेकिन आक्रोशित लोग टीआई को तत्काल हटाने की मांग पर अड़े रहे.

पेट्रोलिंग टीम को बेसुध हालत में मिली थी रेप पीड़िता:मार्च माह में खुटाघाट के पास पुलिस पेट्रोलिंग टीम को एक युवती बेसुध अवस्था में मिली थी. पूछताछ में युवती ने बताया था कि रतनपुर के युवक से उसका प्रेम संबंध था. वह शादी करने का झांसा देकर उसे खुटाघाट ले गया. यहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसके साथ मारपीट की. शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details