दिल्ली

delhi

व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने दिया इस्तीफा, मेटा के पब्लिक पॉलिसी प्रमुख ने भी कंपनी छोड़ी

By

Published : Nov 15, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 9:32 PM IST

WhatsApp India head Abhijit Bose
व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस

मेटा प्रवक्ता के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप के भारत प्रमुख अभिजीत बोस और भारत में मेटा प्लेटफ़ॉर्म के सार्वजनिक नीति निदेशक राजीव अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है.

नई दिल्ली: नई दिल्ली: व्हॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा के सार्वजनिक नीति प्रमुख राजीव अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम कंपनी द्वारा दुनियाभर में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर हुआ है. कंपनी ने मेटा इंडिया सार्वजनिक नीति की जिम्मेदारी अब शिवनाथ ठुकराल को दी है, जो वर्तमान में भारत में व्हॉट्सऐप की सार्वजनिक नीति के निदेशक हैं.

व्हॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने एक बयान में कहा कि 'मैं भारत में व्हॉट्सऐप के हमारे पहले प्रमुख के रूप में शानदार योगदान के लिए अभिजीत बोस को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके उद्यमशीलता अभियान ने हमारी टीम को नई सेवाएं प्रदान करने में मदद की, जिससे लाखों लोगों और व्यवसायों को लाभ हुआ है. व्हॉट्सऐप भारत के लिए और भी बहुत कुछ कर सकता है और हम डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं.'

पढ़ें:'जल्दी रिटायरमेंट तो ठीक है, पर बाकी की जिंदगी कैसे मैनेज करेंगे', पढ़ें नितिन कामत के सुझाव

बोस फरवरी, 2019 में भारत में कंपनी के पहले देश में प्रमुख के रूप में व्हॉट्सऐप से जुड़े थे. बोस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि व्हॉट्सऐप की सभी टीमों के लिए यह सप्ताह कठिन रहा है. उन्होंने कहा कि वह एक छोटे से अंतराल के बाद उद्यमशीलता की दुनिया में फिर शामिल होंगे. वहीं, ठुकराल अब भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप के सार्वजनिक नीति मामलों के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 15, 2022, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details