ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु के घर में मिला 21 वर्षीय छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी - Woman found dead in Bengaluru home

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 10:52 PM IST

21-old-yr College Student Found Dead: एक 21 वर्षीय महिला बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरम में अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. मृतका का गला कटा हुआ था और उसके हाथों पर कटे के निशान थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Representative Pic
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS File Photo)

बेंगलुरु: बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरम पुलिस स्टेशन में एक 21 वर्षीय कालेज की छात्रा संदिग्ध हालत में अपने घर के बाथरूम के अंदर मृत पाई गई. पुलिस ने कहा कि उसकी गर्दन और हाथ की कलाई पर कटे के निशान थे. हाथ और गर्दन कटने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई. बेंगलुरु साउथ डिवीजन के डीसीपी लोकेश भारमप्पा जगलसर ने कहा कि सुब्रह्मण्यपुर पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

लड़की की मां, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने कहा कि उनकी बेटी के पास अपना जीवन समाप्त करने की मानसिकता नहीं थी. उन्होंने कहा, 'किसी ने उनकी बेटी की हत्या की है. मैंने अपनी बेटी को बहादुरी से जीना सिखाया, वह आत्मघाती नहीं है. वो मुझे रोज कॉलेज से आते ही मैसेज करती थी. कल भी वह करीब डेढ़ बजे घर आई थी. तीन बजे तक वह ठीक थी. उसके बाद किसी ने उसकी हत्या कर दी'.

उन्होंने कहा, 'मैंने घर पर अपनी बेटी की हालत देखी और तुरंत उसे अस्पताल ले गया. घर पर कोई फोन भी नहीं है. मुझे यह भी नहीं पता कि फोन किसने उठाया. अगर किसी को नफरत है तो इस व्यवस्था से होनी चाहिए, मैंने खुद एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते इतने सारे बच्चों की रक्षा की है. मैंने कई राजनेताओं से सवाल किया है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ'. मृतका की मां ने बेटी की मौत के लिए न्याय की मांग की.

डीसीपी साउथ लोकेश जगलसर ने बताया कि युवती का शव उसकी गर्दन और हाथों पर चोट के निशान के साथ मिला है. हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

पढ़ें: छात्रा ने पानी समझकर इस्तेमाल कर लिया एसिड, गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.