दिल्ली

delhi

Welcome Cheetah: 70 साल बाद MP की धरती पर लैंड हुए नामीबियाई चीते, देखें EXCLUSIVE वीडियो

By

Published : Sep 17, 2022, 9:25 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले नए मेहमान अफ्रीकी चीतों का इंतजार खत्म हुआ, अब विदेशी मेहमान एमपी या कहे कि देश की धरती पर लैंड कर चुके हैं. 70 साल बाद भारत की धरती पर अफ्रीकन चीतों में कदम रखा, बता दें कि इन विदेशी मेहमानों के इस्तकबाल के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी आज श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे. चीतों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी में आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री लगेंगे.Welcome Cheetah

ग्वालियर। आखिरकार देश में चीते लाने का 70 साल का इंतजार खत्म हुआ, विशेष विमान से नामीबिया से चलकर अफ्रीकन चीते देश की धरती पर उतर गए हैं. ग्वालियर में महाराजपुरा एयरवेज पर चीतों को लाने वाला विमान आ गया है, अब चीतों को विमान से हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया जा रहा है और आधा घंटे बाद यह चीते कूनो अभ्यारण के लिए रवाना होने वाले है. कुनो अभ्यारण पिछले कई सालों से उनका इंतजार कर रहा था, फिलहाल अब चीतों के आने की खुशी में आज पूरा प्रदेश जश्न में डूबा हुआ है. चीतों को लाने वाला यह विशेष विमान अपने समय अनुसार से डेढ़ घंटे लेट आया है. ईटीवी भारत पर देखें चीतों की लैंड़िग का EXCLUSIVE वीडियो...

ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क रवाना होंगे नए मेहमान

ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क रवाना होंगे नए मेहमान:बता दें कि 16 सितंबर को अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते ग्वालियर के लिए रवाना किए गए थे, जो आज 17 सितंबर को सुबह लगभग 8 बजे तक ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचें. यहां से इन्‍हें मध्‍य प्रदेश के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाएगा, इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. अफ्रीका से लाए गए चीतों की उम्र करीब 4 से 6 साल तक बताई जा रही है. देखें नामीबिया से भारत तक का सफर...Welcome Cheetah

70 साल बाद एमपी की धरती पर लैंड हुए नामीबियाई चीते

Welcome To Kuno: जानिए कैसा रहेगा पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम, MP को देंगे बड़ी सौगात

चीतों का स्वागत करने पहुंचेंगे पीएम मोदी: 70 साल बाद भारत की धरती पर अफ्रीकन चीतों में कदम रखा है, बता दें कि इन विदेशी मेहमानों के इस्तकबाल के लिए खुद पीएम श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे. बता दे चीतों के आने के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर एयरवेज पर आने वाले है, जहां से वह कूनो अभ्यारण के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी 9:40 बजे एयरवेज पर आएंगे और 9:45 पर कूनो अभ्यारण के लिए रवाना हो जाएंगे, एयरवेज के अंदर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ उनकी अगवानी करने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पहुंच गए हैं.

नामीबिया से कुनो राष्ट्रीय उद्यान तक चीतों का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details