दिल्ली

delhi

वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By

Published : Nov 23, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:56 PM IST

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने एनसीपी नेता नवाब मलिक (ncp leader nawab) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

क्रांति रेडकर
क्रांति रेडकर

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के खिलाफ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने शिकायत दर्ज कराई है.

क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा ट्वीट किए गए कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को लेकर मुंबई पुलिस के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि 'एक ट्विटर हैंडल ने मेरा फर्जी अकाउंट बनाया और फर्जी चैट बनाई. उस हैंडल के लिए मेरी फोटो को प्रोफाइल फोटो के रूप में भी इस्तेमाल किया. उक्त फर्जी चैट का स्क्रीनशॉट नवाब मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल से बिना सत्यापित किए ट्वीट किया है.'

ट्वीट

दरअसल नवाब मलिक ने मंगलवार को समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और एक 'कैप्टन जैक स्पैरो' के बीच की 'व्हाट्सएप चैट' जारी किया. चैट्स में रेडकर कथित तौर पर उसको इनाम का वादा करती दिखाई दे रही हैं, जो मलिक और 'दाऊद' की तस्वीर होने का दावा करता है.

हालांकि, इसके बाद की चैट में रेडकर के साथ फिल्म अभिनेता राजनेता राज बब्बर के साथ मलिक की एक तस्वीर साझा करता हुआ दिखाई देता है और दावा करता है कि उसकी पत्नी उसे प्यार से 'दाऊद' कहती है. मंत्री ने बाद में स्पष्ट किया कि चैट फर्जी थे, उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या मजाक है, मुझे आज सुबह मिला. आनंद लें ... सभी का दिन शुभ हो.'

पढ़ें- Nawab Malik vs Sameer Wankhede: एक्ट्रेस पत्नी क्रांति वानखेड़े बोलीं- मिल रही जलाने की धमकी

Last Updated : Nov 23, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details