दिल्ली

delhi

वोडाफोन आइडिया का पहली तिमाही का घाटा कम होकर 7,319 करोड़ रुपये पर

By

Published : Aug 14, 2021, 9:52 PM IST

कर्ज के बोझ से दबी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,319 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है.

वोडाफोन
वोडाफोन

नई दिल्ली: कर्ज के बोझ से दबी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,319 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 25,460 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय करीब 14 प्रतिशत घटकर 9,152.3 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,659.3 करोड़ रुपये थी.

पहली तिमाही के अंत तक कंपनी का कुल सकल ऋण 1,91,590 करोड़ रुपये था. इसमें 1,06,010 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम भुगतान की प्रतिबद्धता तथा 62,180 करोड़ रुपये की समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) देनदारी शामिल है.

समीक्षाधीन तिमाही के अंत तक कंपनी के पास नकदी और नकदी समतुल्य राशि 920 करोड़ रुपये थी. इस तरह कंपनी पर शुद्ध रूप से 1,90,670 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ था.

इसे भी पढ़ें :नए अवतार में वोडाफोन आइडिया, अब Vi नाम से जानी जाएगी कंपनी

वीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने कहा कि हम अपनी रणनीतियों के क्रियान्वयन पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे अपने ग्राहकों को आगे रख सकें. हमारी लागत को महत्तम करने की योजना पटरी पर है. हम कोष जुटाने के लिए संभावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details