दिल्ली

delhi

Villupuram Ashram Case : राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम महिलाओं से मिली, दो के यौन उत्पीड़न की पुष्टि

By

Published : Feb 19, 2023, 3:12 PM IST

तमिलनाडु के विल्लुपुरम स्थित एक आश्रम से 15 से ज्यादा लोग लापता हैं. वहीं कई महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम उन महिलाओं से मिली. टीम ने पुष्टि की है कि दो महिलाओं का यौन उत्पीड़न हुआ है (Villupuram Ashram Case).

Villupuram Ashram Case
महिला आयोग की टीम ने किया दौरा

विल्लुपुरम: विल्लुपुरम जिले के एक आश्रम में रह रहे दिव्यांग और मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था (Villupuram Ashram Case). उसके आधार पर तिरुपुर से जवाहरउल्लाह से मिलने गए परिजनों ने बताया कि आश्रम में रहने वाला जवाहरउल्लाह गायब हो गया है. आश्रम में रह रहे 15 से अधिक लोग लापता हैं. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने अस्पताल में इलाज करा रही कुछ महिलाओं से बातचीत की, जिसके बाद आश्रम में रहने वाली दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न की पुष्टि की है.

इसके बाद जवाहरउल्ला के रिश्तेदारों ने मद्रास उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की. उसके आधार पर पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि बिना अनुमति के अवैध रूप से आश्रम संचालित हो रहा था. यह भी पता चला कि आश्रम में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त और दिव्यांग लोगों को बंदरों से परेशान किया जा रहा था. इसी तरह, पुलिस ने पाया कि आश्रम में रह रहे 15 से अधिक लोग लापता हैं.

इसके बाद सरकारी अधिकारियों और पुलिस ने आश्रम में मौजूद सभी लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आश्रम में रह रही महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों से भी हड़कंप मच गया. इस मामले में जिला कलक्टर ने बिना अनुमति संचालित आश्रम को सील करने का आदेश दिया. साथ ही तमिलनाडु के डीजीपी शैलेंद्रबाबू ने कल सीबीसीआईडी ​​को मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया था.

ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग की मुख्य समन्वयक कंजन खट्टर के नेतृत्व में 4 सदस्यों की एक टीम ने डॉक्टरों के साथ विल्लुपुरम अस्पताल में इलाज करा रही 16 महिलाओं से मुलाकात की. जांच में पता चला कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया, बंदरों से डराया गया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की समन्वयक कंजन खट्टर ने जांच के दौरान आश्रम में रहने वाली दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को सौंपी जाएगी.

विलुपुरम आश्रम केस मामले में यह पूछताछ 18 फरवरी की दोपहर 3 बजे जिला कलेक्टर पलानी की उपस्थिति में हुई. उस समय निदेशक बाल संरक्षण अमर कुशवाहा, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीनाथ, विल्लुपुरम आरटीओ (सामान्य) थविस्वनाथन, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी थंगावेलु, जिला बाल संरक्षण अधिकारी भार्गवी, एडवोकेट मीना कुमारी आदि मौजूद थे.

पढ़ें- Tamil Nadu Ashram Case : विल्लुपुरम अंबु ज्योति आश्रम में उत्पीड़न और बलात्कार मामले में चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details