ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu Ashram Case : विल्लुपुरम अंबु ज्योति आश्रम में उत्पीड़न और बलात्कार मामले में चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 4:24 PM IST

तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले के एक आश्रम में मानसिक रूप से विक्षिप्त और दिव्यांगों सहित 150 से अधिक लोगों को रखे जाने के मामले में सनसनी खेज खुलासा हुआ है. आश्रम में रहने वालों को पीटने, परेशान करने के अलावा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Four arrested in ashram harassment case
आश्रम उत्पीड़न मामले में चार गिरफ्तार

विलुप्पुरम: विलुप्पुरम जिले में केदार के पास अंबु ज्योति नाम का एक आश्रम अब डरावनी और रहस्यपूर्ण जगह बन गया है. मानसिक रूप से विक्षिप्त, जरूरतमंद और दिव्यांगों सहित 150 से अधिक लोगों को वहां रखा गया था और उनकी देखभाल की गई. लेकिन कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बुजुर्ग के लापता होने की शिकायतों के आधार पर आश्रम पर छापा मारा था. इस छापेमारी से आश्रम के अंदर छिपे कई रहस्य से पर्दा उठ गया. जांच में कई आपराधिक कृत्यों का पता चला है, इसमें आश्रम में देखभाल करने वाले लोगों को पीटना और परेशान करना और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करना आदि शामिल है. इस संबंध में पुलिस ने आश्रम के प्रशासक और उनकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इस मामले में सलीम खान ने एक निजी आश्रम से लापता अपने चाचा जहीरुल्लाह को खोजने के लिए मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट के आदेश के बाद राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग और दिव्यांग व्यक्ति कल्याण विभाग सहित सरकारी अधिकारियों ने 10 फरवरी को निजी आश्रम में छापेमारी की थी. इस दौरान पता चला की आश्रम से 16 लोग लापता हैं. हालांकि उनके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां बेसहारा, मानसिक रूप से विक्षिप्त और कर्मचारी गंदे तरीके से रह रहे थे.

इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राजम्मल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि इस आश्रम में कई दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न हो रहे थे. मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला कलेक्टर व्यक्तिगत रूप से आश्रम गए. इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे सभी लोगों को तुरंत विल्लुपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा और उन्हें उचित मनोवैज्ञानिक उपचार दिया जा रहा है. साथ ही पुलिस की सघन जांच में सामने आया कि यहां इलाज करा रहे लोगों के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. यहां रह रही मानसिक रूप से बीमार महिलाओं को नशीला पदार्थ दिए जाने के साथ ही उनका यौन उत्पीड़न किया जाता था.

इस मामले में आश्रम के प्रशासक अंबु जुबिन, उनकी पत्नी मारिया जुबिन और आश्रम के कार्यकर्ता बीजू मोहन, मुथुमारी, अय्यनार और गोपीनाथ समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावा, चिकित्सा जांच से पता चला कि आश्रम के व्यवस्थापक जुबिन ने मानसिक रूप से विकलांग और असहायों को डराने के लिए दो बंदरों को पाला था और उन्हें डराने और काटने के लिए बंदरों का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों के शरीर पर बंदर के काटने के दांतों के निशान मौजूद थे. उनका इलाज विल्लुपुरम के मुंड्यंबक्कम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था.

केदार पुलिस ने बिना अनुमति आश्रम चलाने, महिलाओं का यौन शोषण करने, आश्रमवासियों को विदेशों में तस्करी करने और मानसिक रूप से विक्षिप्त व असहाय को पीटने व प्रताड़ित करने सहित 13 श्रेणियों के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आश्रम के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. आश्रम के प्रशासक अंबु जुबिन, जो घायल हो गए और उनकी पत्नी मारिया जुबिन, जिनका इलाज चल रहा था, को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. बाद में इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मारिया जुबिन को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए केदार थाने ले गयी. साथ ही इलाज करा रहे अंबु जुबिन को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें - Rape Case Registered Against Former Minister : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उत्तम खंडारे के खिलाफ रेप का केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.