दिल्ली

delhi

ये कैसा न्याय! पांच साल की मासूम से दुष्कर्म की सजा पांच बार उठक-बैठक

By

Published : Nov 24, 2022, 10:17 AM IST

नवादा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पंचायत ने पांच साल की बच्ची (Five Year Old Girl Raped In Nawada) के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी को एक ऐसी अनोखी सजा सुनाई, जिसे सुनकर लोग यही कह रहे हैं, ये कैसा न्याय है.

ये कैसा न्याय
ये कैसा न्याय

नवादा: बिहार के नवादा में बीते दिनों एक पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ था. जिसके बाद यहां कि पंचायत ने आरोपी को ऐसी सजा (Unique Punishment Of Molestation Accused In Nawada) सुनाई जिसे सुनकर लोग हैरान हैं. पंचायत का ये फैसला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. पीड़िता और उसके परिवार को पंचायत द्वारा मिला ये न्याय बकायदा लोगों की भीड़ जुटाकर दिया गया, लेकिन वहां मौजूद गांव के लोगों में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो पूछ सकें कि ये कैसा न्याय है? घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र (Akbarpur Police Station) के एक गांव की है.

यह भी पढ़ें:'मुझसे शादी कर लो..' : बेतिया में युवती से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर बनाया अश्लील VIDEO

दुष्कर्म की सजा पांच बार उठक-बैठक :दरअसल पंचायत ने रेप के आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाय सिर्फ उससे पांच बार उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महज 14 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपित उठक-बैठक करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो भेजने वाले शख्स का कहना है कि घटना बड़ी है, लेकिन जुर्म के अनुसार सजा छोटी है.

अधेड़ ने किया था पांच साल की मासूम से दुष्कर्मः दरअसलयहां एक अधेड़ शख्स ने पांच साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की थी. मामला प्रकाश में आने के बाद गांव में पंचायत बुलायी गयी. सभी को उम्मीद था कि पीड़ित बच्ची को न्याय मिलेगा और आरोपी को कठोर सजा मिलेगी. लेकिन पंचायत ने वह फैसला सुनाया, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. पंचायत ने दुष्कर्म की सजा के तौर पर पांच बार आरोपी को उठक-बैठक कराने का निर्देश दिया.

सजा के बाद मजे से घूम रहा आरोपी: आरोपी ने भी पंचायत की सजा स्वीकार कर ली और गांव वालों के सामने पांच बार उठक-बैठक लगाकर सजा पूरी की. इसके बाद वह अब मजे से घूम रहा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी उठक-बैठक करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो दो दिन पुराना यानी बीते 21 नवंबर का बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला: आपको बात दें कि बीते दिनों आरोपी गांव की एक पांच साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ मुर्गी फार्म ले गया और फिर वहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. बच्ची के पिता गांव से बाहर रहते हैं. चाचा की जानकारी में बात आई तो थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. इस बीच आरोपी ने पंचायत बैठाकर मामले को रफा दफा करा दिया. हालांकि, इस मामले की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details