दिल्ली

delhi

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग किए गंगोत्री धाम के दर्शन, घाटी की खूबसूरती के हुए कायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:22 PM IST

Vice President Jagdeep Dhankhar Visit Gangotri Dham उत्तराखंड के चारधाम में शुमार गंगोत्री धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां की खूबसूरती के कायल हो गए. उन्होंने लिखा है, 'देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे, त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे' आज गंगोत्री धाम के दर्शन कर धन्य हो गया.' बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन किए. साथ ही मां गंगा की पूजा अर्चना की.

Vice President Jagdeep Dhankhar Visit Gangotri Dham
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गंगोत्री धाम का दौरा किया

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी संग गंगोत्री धाम पहुंचे. जहां उन्होंने गंगोत्री मंदिर के दर्शन किए और गंगा तट पर पूजा अर्चना की. उन्होंने मां गंगा से राष्ट्र के उत्थान एवं लोक कल्याण की कामना की. इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह मौजूद रहे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गंगोत्री धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपनी पत्नी संग चारधाम में शुमार गंगोत्री मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने विशेष पूजन और अभिषेक कर मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया. इसी के साथ उन्होंने राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ गंगा तट पर जाकर पूजा भी और देश की प्रगति की कामना की.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग किए मां गंगा के दर्शन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री धाम और हिमालय क्षेत्र के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को देख काफी अभिभूत नजर आए. उन्होंने गंगा की अविरल और निर्मल धारा के दर्शन भी किए. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर लिखा है, 'देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे, त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे... उत्तरकाशी में आज परम पावन गंगोत्री धाम के दर्शन कर धन्य हो गया.' उन्होंने आगे लिखा है कि 'गंगा मुक्तिदायिनी है, भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है, हमारी आस्था और सभ्यता की वाहक है.'

वहीं, उपराष्ट्रपति धनखड़ यहां की खूबसूरती के कायल हो गए. उन्होंने लिखा है, 'यहां की पवित्रता और मनोहर सुंदरता नैसर्गिक सुख की अनुभूति कराती हैं. मां गंगा अपने निर्मल जल से सभी की प्यास बुझाती रहें, सबको जीवन देती रहें, यही प्रार्थना है.' इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उन्होंने इस सीमांत क्षेत्र की विशेषताओं से भी अवगत कराया.

गंगोत्री धाम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल, महेश सेमवाल आदि तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा संपन्न करवाई. उपराष्ट्रपति धनखड़ के आगमन पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रुहेला और गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की ओर से स्मृति चिन्ह, शॉल एवं स्थानीय उत्पाद के साथ हर्षिल क्षेत्र के प्रसिद्ध सेब भेंट किए.
ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने किए बाबा केदार के दर्शन, भगवान बदरी विशाल का भी लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details