दिल्ली

delhi

हॉलिडे पर उत्तराखंड जाने की सोच रहे हैं, तो इस खबर से दूर कीजिए कोविड नियमों से जुड़ा कंफ्यूजन

By

Published : Dec 26, 2022, 11:37 AM IST

उत्तराखंड में नए साल के जश्न की तैयारियां (new year celebration in uttarakhand) जोर-शोर से चल रही हैं. इसी बीच देश में कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी हैं. कोरोना के नए वेरिएंट के बाद कोविड गाइडलाइन (Rumor about covid guidelines in Uttarakhand) को लेकर उत्तराखंड में अफवाह भी फैलने लगी हैं. जिसके कारण पर्यटक कंफ्यूजन की स्थिति में हैं.

Covid guideline
Covid guideline

कोरोना गाइडलाइन को लेकर उत्तराखंड में फैलने लगी अफवाह.

देहरादून: चीन समेत अन्य देशों में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (global pandemic corona infection) को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. वहीं, अलर्ट जारी किए जाने के बाद से ही उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाहें फैलनी शुरू हो गई हैं.

दरअसल, उत्तराखंड राज्य सरकार ने अभी फिलहाल मास्क पहनना अनिवार्य नहीं बताया है. ना ही अन्य राज्यों से न्यू ईयर पर आने वाले पर्यटकों के लिए कोई गाइडलाइन जारी की गई है. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर तमाम तरह के भ्रामक खबरों (Rumor about covid guidelines in Uttarakhand) के फैलने का सिलसिला जारी है.

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को लेकर तमाम अफवाहें फैलती नजर आ रही हैं. इसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों का आरटी-पीसीआर टेस्ट (RTPCR test not necessary for tourists) अनिवार्य करने की बात कही जा रही है. जबकि, उत्तराखंड राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

पढे़ं-चंपावत: CM धामी 'किताब कौथिग' कार्यक्रम में हुए शामिल, छात्रों से भी मिले

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार (Health Secretary R Rajesh Kumar) ने बताया राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान में कोविड-19 जांच की कोई बाध्यता नहीं है. हालांकि, जनता या फिर पर्यटकों को किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है. लिहाजा, किसी भी व्यक्ति को लक्षण होते हैं तो वह अपनी कोविड-19 जांच जरूर करवाएं. साथ ही कहा उन्होंने कहा पर्यटकों को किसी प्रकार से घबराने और डरने की जरूरत नहीं है. राज्य में स्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं. पर्यटक बिना रोक-टोक के राज्य में यात्रा कर सकते हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, चारों मेडिकल कॉलेज में होगी जीनोम सिक्वेंसिंग जांच

यही नहीं, सोशल मीडिया पर मास्क पहनने की अनिवार्यता भी बताई जा रही है. जिस पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रसाशन की टीमें आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही हैं. प्रदेश में अभी मास्क पहने को अनिवार्य नहीं किया गया है, मगर प्रशासन की ओर से सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही आम जनमानस को मास्क पहनने और कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

पढे़ं-कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा अभी फिलहाल जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके अनुसार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से लोगों को बचने की बात कही गई है. इसके अलावा जो बड़े आयोजन होते हैं, खासकर न्यू ईयर पर होने वाले आयोजनों में सतर्कता बरतने की भी बात कही गई है. कुल मिलाकर फिलहाल किसी भी बिंदुओं पर अनिवार्यता जारी नहीं की गई है. ऐसे में लोगों को चाहिए की सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को फैलाने से बचें, जिससे उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों में भ्रम की स्थिति पैदा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details