दिल्ली

delhi

यूपी एसटीएफ की कार्रवाई : घुसपैठ व मानव तस्करी वाले सिंडिकेट का एक और सदस्य गिरफ्तार, विदेशों से मंगाते थे रुपये

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 11:03 PM IST

यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से सोमवार को मोहम्मद अब्दुल अव्वल को (UP STF action) गिरफ्तार किया है. अब्दुल अव्वल पर रोहिंग्या नागरिकों को अवैध रूप से भारत लाकर नागरिक बनाने का आरोप है. अब्दुल अव्वल लखनऊ के नदवा मदरसे में पढ़ाई कर चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : रोहिंग्या नागरिकों को अवैध रूप से भारत लाकर यहां का नागरिक बनाने वाले मोहम्मद अब्दुल अव्वल को यूपी एटीएस ने दिल्ली से सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद अव्वल ने राजधानी स्थित नदवा मदरसे में पढ़ाई की है. एजेंसी इस गैंग के पांच सदस्यों बांग्लादेश निवासी अदिलुर रहमान असरफी, तानिया मंडल, इब्राहिम खान, पश्चिम बंगाल निवासी अबु हुरैरा गाजी और शेख नजीबुल हक को अक्टूबर माह में गिरफ्तार कर चुकी है.

कोराेना काल में गैंग में हुआ था शामिल :एडीजी एटीएस ने बताया कि 'पूछताछ में अब्दुल अव्वल ने बताया कि वह दिल्ली के श्रम विहार में रहकर किराये की दुकान में फिनो पेमेंट बैंक की मर्चेंट आईडी लेकर बैंक खाते खोलने व मनी ट्रांसफर का काम करता था. कोरोना काल में यहीं पर उसकी अब्दुल गफ्फार से मुलाकात हुई थी. गफ्फार ने बताया था कि, फिनो बैंक में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मुस्लिमों के नाम पर वह खाते खोलता है तो उसमें डॉ. गफ्फार अपने एनजीओ के एफसीआरए खाते में आने वाले विदेशी धन को ट्रांसफर कर देगा. ट्रांसफर की गई धनराशि को नकद निकाल कर उसका इस्तेमाल अपने फायदे और अवैध रूप से भारत आने वाले घुसपैठियों की सहायता के लिए हो सकता है.'

फिनो बैंक में खोले सैकड़ों बांग्लादेशी रोहिंज्ञाओ के खाते :एडीजी एटीएस ने बताया कि 'पूछताछ में अब्दुल अव्वल ने बताया कि गफ्फार की बातों और पैसों के लालच में आकर उसने अलग-अलग नामों से फिनो बैंक में ऑनलाइन खाते खोले और उनमें गफ्फार के एफसीआरए खाते से छोटी-छोटी धनराशि को सैकड़ों बार ट्रांसफर किया गया. अब्दुल अव्वल इस धनराशि को नकद निकाल कर गफ्फार के साथ बांट लेता था. उसने बताया कि, गफ्फार अपने स्तर से भी कुछ अन्य खातों में भी इस प्रकार से पैसा ट्रांसफर कर फायदा कमा रहा था. इस रकम को सहारनपुर में भी पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को कई माध्यमों से भेजा गया था, जिसका इस्तमाल देश-विरोधी गतिविधियों में किया गया था.'


रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ :एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि, 'गफ्फार के एनजीओ सन शाइन हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के खाते में यूरोपीय देशों से लगभग 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं. एनजीओ की आड़ में सिंडिकेट द्वारा विदेशों से पैसा मंगाकर देश-विरोधी गतिविधियों में उपयोग किया जा रहा है, जो एफसीआरए अधिनियम एवं नियम का उल्लंघन का मामला भी है. एटीएस अब्दुल अव्वल को लखनऊ लाकर अदालत में पेश करेगी, जिसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, भिलाई से संदिग्ध आतंकवादी वजीहुद्दीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : नूंह की तरह उत्तर प्रदेश को आग में झोंकने के लिए PFI ने वेस्ट यूपी में प्लांट किए रोहिंग्या मुसलमान

Last Updated :Dec 19, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details