दिल्ली

delhi

Amit Shah in Himachal: कांगड़ा के सुलह में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले- कांग्रेस सरकार में घोटाले का रहा बोलबाला

By

Published : Nov 10, 2022, 2:54 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:38 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवंबर को मतदान होने हैं. आज चुनावी रैलियों का दौर खत्म हो जाएगा. ऐसे में आज भाजपा के स्टार प्रचारक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल दौरे पर हैं. अमित शाह ने आज कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. (Amit Shah in Himachal) (Amit Shah Rally in Himachal)

Union Home Minister Amit Shah rally in Himachal
हिमाचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली.

कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक आज चुनावी मैदान में लगातार डटे हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल दौरे पर हैं. अमित शाह ने आज सुलह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह परमार के पक्ष में चुनावी रैली संबोधित करते हुए प्रदेश के विकास के लिए शुरू की योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. (Himachal Pradesh elections result 2022) (Himachal Pradesh elections Exit Polls) (Himachal Pradesh Election news) (amit shah on bjp mission repeat in himachal)

कांग्रेस सरकार में घोटाले का रहा बोलबाला:अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी विकास के नाम पर वोट नहीं मांगती है और कांग्रेस में परिवारवाद हावी है. अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानियों का जमाना चला गया है और केवल वही शासन करेगा जो लोगों के लिए कार्य करेगा. गृह मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में घोटाले गिनने परेशानी हो जाती थी और भाजपा शासनकाल में एक भी घोटाला ढूंढना मुश्किल है.

हिमाचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली

हिमाचल में भाजपा बदलेगी रिवाज: अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने समग्र भारत को सुरक्षित करने का कार्य किया है. गृह मंत्री ने कहा कि 2024 में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लालच में हमारे आस्था के केंद्रों को दरकिनार करती रही है जबकि नरेंद्र मोदी ने इस को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है. अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इस बार भाजपा रिवाज बदलेगी.

'आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार सख्त': अमित शाह ने कहा कि, कश्मीर से धारा 370 व 35ए कांग्रेस उसे बच्चे की तरह रखती थी, लेकिन पीएम मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दोनों धाराओं को समाप्त किया. आज कश्मीर का मुकुट विश्व भर में चमक रहा है. धारा हटाने पर खून की नदियां बहाने की बात कही जा रही थी, लेकिन एक कंकड़ नहीं चला. पाकिस्तान सहित अन्य क्षेत्रों से आतंकवादी आते थे, सर काट करके ले जाते थे. अब पीएम मोदी हैं, जोकि मनमोहन की तरह नहीं रहने वाले 10 दिनों में एयर स्ट्राइक व उरी सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में घुसकर मारा. (Amit Shah attacks on Congress)

ये भी पढ़ें:PM Modi in Himachal: शाहपुर में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी

Last Updated :Nov 10, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details