दिल्ली

delhi

Udaipur Brutal Murder : राजसमंद के भीम में बिगड़ा माहौल, पुलिस कांस्टेबल पर तलवार से हमला

By

Published : Jun 29, 2022, 6:33 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच बुधवार को राजसमंद जिले के भीम कस्बे में प्रदर्शन कर रहे (Protest in Rajsamand) लोग पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अजमेर रेफर किया गया है. जनें क्या है पूरा मामला....

Tension in Bhim of Rajasamand, Police Constable Attacked with Sword
पुलिस कांस्टेबल पर तलवार से हमला.

राजसमंद. उदयपुर में मंगलवार को हुई युवक की हत्या के विरोध में बुधवार को बुलाए गए बंद के दौरान भीम कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने एक पुलिसकर्मी पर (Attack on Police Constable in Bhim) तलवार से हमला कर दिया. जिसके बाद क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया और पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

दरअसल, उदयपुर जिले के मालदास स्ट्रीट में मंगलवार को हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों की ओर से राजसमंद जिले में भी बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान भीम कस्बे में प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से भिड़ गए. गहमागहमी भरे माहौल के बीच भीड़ में मौजूद कुछ युवक माहौल बिगाड़ने लगे, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इसी दरमियान एक युवक ने कांस्टेबल संदीप जाखड़ पर तलवार से हमलाकर दिया, जिसमें उनकी गर्दन पर गंभीर घाव हो गया.

अजमेर एसपी और कलेक्टर ने क्या कहा...

जिसके बाद साथी पुलिस जवानों ने तुरंत संदीप को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें अजमेर रेफर किया गया. वहीं, हमले के बाद मौके पर तनाव का माहौल हो गया और पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले दागने पड़े. रासमंद पुलिस मिली जानकारी के अनुसार हमला करने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, कांस्टेबल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं व लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

अजमेर के JLN अस्पताल में इलाज जारी :हमले में घायल पुलिसकर्मी को ब्यावर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया. पुलिस कांस्टेबल की हालात नाजुक बनी हुई है. फिलहाल, अजमेर के जेएलएन अस्पताल में (Treatment Continues at Ajmer JLN Hospital) कांस्टेबल संदीप जाखड़ का इलाज जारी है.

पढ़ें :Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...

पढ़ें :उदयपुर टेलर हत्याकांड पर आगबबूला हुआ बॉलीवुड, अनुपम खेर से कंगना रनौत तक का फूटा गुस्सा

अजमेर कलेक्टर अंशदीप और एसपी विकास शर्मा भी अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन से मुलाकात कर (Tension in Bhim of Rajasamand) पुलिसकर्मी के उपचार को लेकर चर्चा की. एसपी विकास शर्मा ने कहा कि भीम में सुबह हुई घटना में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए लाया गया है. चिकित्सकों से उसके इलाज के लिए बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिले में धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. फिलाल, जिले में शांतिभंग जैसे कोई घटना नहीं हुई है.

कलेक्टर की आमजन से अपील : कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि घायल पुलिसकर्मी को भीम से ब्यावर में इलाज के लिए लाया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद घायल पुलिसकर्मी को रेफर कर अजमेर लाया गया है. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी को पर्याप्त इलाज की व्यवस्था है. बातचीत में उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. वहीं, आमजन से अपील की जा रही है कि वह किसी भी प्रकार की कोई घटना होने पर पुलिस कंट्रोल नंबर या निकट थाने में तुरंत सूचना दें. उन्होंने कहा कि अजमेर अमन पसंद शहर है. फिलाल यहां अभी तक कोई घटना नहीं हुई है. पुलिस और प्रशासन ने अजमेर में कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्त्ता भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. इधर प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

पढ़ें :Udaipur Killing : पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन, अरब देश और नेपाल में भी रह कर आया आरोपी...NIA ने दर्ज किया केस

पढ़ें :Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: कन्हैयालाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन

DGP ने क्या कहा : डीजीपी एमएल लाठर ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर भीम में बुधवार को भीड़ काफी उग्र हो गई और भीड़ ने मिलकर एक धार्मिक स्थल पर हमला करने का प्रयास किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए और मौके पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग किया. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से पुलिस के एक सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसके साथ ही डीजीपी ने प्रदेश की जनता से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. वहीं, इस हत्याकांड से जुड़े हुए किसी भी वीडियो को मोबाइल में सेव रखने और उसे सर्कुलेट करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

क्यों हुई थी हत्या ? : जानकारी में सामने आया कि 10 दिन पहले भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. इसके बाद कन्हैया लाल को अलग-अलग धमकियां मिल रही थीं. इसकी नामजद शिकायत उसने पुलिस को भी दी थी, लेकिन मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान पर काम करने के दौरान दो युवक आए, जहां कपड़े का नाप देने के दौरान उसकी गला काट निर्मम हत्या कर दी. इस दौरान मृतक पर ताबड़तोड़ आरोपियों ने हमला किया. घटना के बाद आरोपियों ने उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिसमें युवक दो अलग-अलग वीडियो में हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details