दिल्ली

delhi

रांची में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 6, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 5:44 PM IST

राजधानी के नगड़ी इलाके में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. दोनों युवकों को बड़ी बेरहमी के साथ मारा गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

रांची में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या
रांची में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक रांची-खूंटी बॉर्डर से सटे लोधमा के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस इलाके में दोनों युवकों की हत्या की गई है वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का प्रभाव वाला है.

नहीं हो सकी पहचान

मारे गए दोनों मृतकों की उम्र 35 से 40 साल के बीच है, हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों से दोनों युवकों की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्य हत्या कर शव को वहां फेंक दिया गया है. रांची के एसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि दो युवकों की हत्या की गई है, शव बरामद हुआ है लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

two youths

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

रांची में इस तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं. 30 सितंबर को रातू थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में इदरीश नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. घटना तिलता के पास की थी. हत्या की वारदात के बाद रातू इलाके में तनाव काफी बढ़ गया था. वहीं, पांच अगस्त को भी पुलिस ने तुपूदाना इलाके से एक शव बरामद किया था मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि उसे बेरहमी से पीटा गया है.

पढ़ें:चीन ने अरुणाचल प्रदेश के साथ लगते विवादित क्षेत्र में बसाया गांव : अमेरिका

पिटाई से ही उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद उसे तुपूदाना में लाकर फेंक दिया गया था.

Last Updated : Nov 6, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details