दिल्ली

delhi

Trial run of full body scanners at airports : हवाईअड्डों पर फुल बॉडी स्कैनर के ट्रायल रन में मिलीं खामियां

By

Published : Mar 10, 2023, 8:41 PM IST

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने शुक्रवार को अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया. सीआईएसएफ के पास हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. सीआईएसएफ एयरपोर्ट्स पर फुल बॉडी स्कैनर टॉयल कर रही है, जिसमें कुछ खामियां मिली हैं. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Trial run of full body scanners at airports
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल

नई दिल्ली: दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोचीन, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई हवाईअड्डों पर फुल बॉडी स्कैनर के लिए किए गए ट्रायल रन में कुछ कमियां पाई गई हैं, जिसके बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने जांच, मूल्यांकन के लिए एक तकनीकी उप-समिति का गठन किया है (Trial run of full body scanners at airports).

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. देश का विशिष्ट औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ, हवाईअड्डों पर फुल बॉडी स्कैनर लगाने की कोशिश कर रहा है ताकि यात्रियों के मौजूदा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टरों से गुजरने के बाद गैर-धात्विक वस्तुओं का पता लगाया जा सके.

अधिकारी ने कहा कि बीसीएएस को स्थापित करने की प्रारंभिक समय सीमा मार्च 2020 थी, लेकिन इसे कई बार बढ़ाया गया और अब इसे दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.

अप्रैल 2022 से पकड़ा इतना सामान :अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक CISF ने देश के विभिन्न हवाई अड्डों से 183 गोला-बारूद और 15 हथियारों का पता लगाया. इसी अवधि के दौरान सीआईएसएफ ने 14.65 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित सामान का भी पता लगाया है.

सीआईएसएफ ने शुक्रवार को अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया. वर्ष 2022 और फरवरी 2023 तक, CISF ने दो फायर विंग सहित चार नई इकाइयां शामिल की हैं. जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, डोलवी, रायगढ़ (महाराष्ट्र) और मोपा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (गोवा) में दो इकाइयां शामिल की गई हैं. अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2022 के दौरान सीआईएसएफ ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर 41 लोगों को बचाया.

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा 'CISF के एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) ने भी नई पहल को अपनाया है जिसमें ASG इकाइयों में पारस्परिक संचार कौशल में सुधार, सभी स्तरों पर मित्र जोड़े शामिल हैं जहां काम के दौरान कर्मियों को एक-दूसरे का मित्र बनाया गया है. सभी एयरपोर्ट्स पर बडी पेयर सिस्टम (Buddy pair system) लागू कर दिया गया है.'

अधिकारी ने बताया कि उनकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक समस्याओं पर चर्चा करने के लिए 8-10 कर्मियों वाले छोटे समूहों को संवाद समिति के रूप में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी हवाई अड्डों पर बल कर्मियों की शिकायतों के निवारण के साथ-साथ कल्याण गतिविधियों के संचालन के लिए एक कल्याण अधिकारी नामित किया गया है.

साल 2022 में सीआईएसएफ ने 105 जेबकतरों को भी पकड़ा है, जिनमें 104 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2022 के दौरान दिल्ली मेट्रो में आत्महत्या के कुल 27 प्रयास दर्ज किए गए, जिनमें से तीन ऐसे पीड़ितों को सीआईएसएफ ने बचा लिया. इसी अवधि के दौरान दिल्ली मेट्रो में 14 मौत के मामले भी दर्ज किए गए.

गौरतलब है कि वर्तमान में कुल 1,70,000 सीआईएसएफ कर्मियों में महिला कर्मियों की संख्या 10,031 है जो 6.7 प्रतिशत है.

पढ़ें- वीआईपी सुरक्षा पूरी तरह से सीआईएसएफ को सौंपने की प्रक्रिया तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details