दिल्ली

delhi

कोरिया के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की मौत का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2022, 11:24 PM IST

कोरिया के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ में बाघ को जहरीला मांस खिलाने से उसकी मौत हो (Tiger death case in Koriya ) गई. मामले में वन विभाग ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार है.

Tiger death case in Koriya
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की मौत

कोरिया:कोरिया के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ में बाघ को जहर देकर मारने के मामले में वन विभाग की टीम ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया (Tiger death case in Koriya) है. जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

ये है पूरा मामला:बताया जा रहा है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ में सोमवार को उस समय हलचल मच गई, जब ग्रामीणों ने एक बाघ को मरे हुए हालात में देखा. देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई. उपस्थित ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. इसके बाद वन अमला हरकत में आया. सूचना मिलने के बाद जब पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बाघ के शव के आसपास की तलाशी ली तो कुछ दूरी पर उन्हें एक भैंसे की भी लाश मिली.

जहर देने की आशंका:वन विभाग ने अंदाजा लगाया कि भैंस की मौत के बाद उसके मांस में किसी ने जहर मिला दिया होगा, जिसे खाने से बाघ की मौत हो गई होगी. वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद शाम तक वन विभाग के उच्च अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे. रात ज्यादा हो जाने के कारण बाघ का पोस्टमार्टम मंगलवार को सुबह किया गया.

यह भी पढ़ें:गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में सड़क पर विचरण करता दिखा बाघ

जहरीला मांस खाने से हुई मौत:पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने अंदेशा जताया कि जहरीला मांस खाने की वजह से ही बाघ की मौत हुई है. जिसके बाद वन अमले ने गांव में ही सर्च अभियान चलाया. मुखबिर की सूचना पर टीम ने गांव के ही चार व्यक्तियों पर शक जाहिर करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details