दिल्ली

delhi

Rajasthan : लूनी नदी में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों की डूबने से मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 8:17 PM IST

राजस्थान में नवगठित बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में लूनी नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

Three children died due to drowning in Luni river
लूनी नदी में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों की डूबने से मौत.

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले के सिणधरी थाना इलाके में लूनी नदी में नहाने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लूनी नदी से तीनों शवों को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है. तीनों बच्चे चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना इलाके में तीन बच्चों की लूनी नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि पायला कला निवासी विकास, महेंद्र और राहुल गुरुवार को अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर लूनी नदी की रपट पर नहाने के लिए पानी में उतरे थे. पानी गहरा होने की वजह से तीनों बच्चे पानी में डूब गए. रपट के पास में खड़े अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों और गांव के लोगों को दी. सूचना के बाद परिजन गोताखोर और सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें -चित्तौड़गढ़: गंभीरी नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी में समाता गया, किनारे खड़ी पत्नी देखती रह गई...कुछ न कर सकी

करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकालकर सिणधरी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सिणधरी थानाधिकारी ने बताया कि बच्चों की उम्र करीब 15 साल है और रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. तीनों बच्चों के शव बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाए हैं. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details