दिल्ली

delhi

ऑटोपायलट पर चलती कार की फ्रंट सीट पर महिला की डिलिवरी, बच्ची का नाम 'टेस्ला बेबी'

By

Published : Dec 20, 2021, 8:06 PM IST

tesla
tesla

अमेरिका में एक महिला ने कार की अगली सीट पर बच्चे जो जन्म दिया, हैरानी इस बात की है कि उस वक्त कार ऑटोपायलट मोड पर चल रही थी. पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये ख़बर

अमेरिका : टेस्ला की कारें (Tesla car) अपनी तकनीक और लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार टेस्ला की कार एक बच्ची के पैदा होने के कारण सुर्खियों में है. दरअसल अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक महिला की डिलिवरी चलती हुई टेस्ला कार (woman gives birth in tesla car) में हुई. महिला ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की अगली सीट पर एक बच्ची को जन्म दिया. हैरानी इस बात की है कि जब ये सब हुआ उस वक्त कार ऑटोपायलट मोड (car on autopilot mode) पर चल रही थी. दुनिया में अपनी तरह का ये पहला मामला है.

ऑटोपायलट पर चलती कार में बच्ची का जन्म

अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में यिरान और कीटिंग अपने 3 साल के बेटे राफा को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार की अगली सीट पर बैठी यिरान शैरी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद कीटिंग ने अस्पताल का रुख किया लेकिन रास्ते में बहुत ज्यादा ट्रैफिक था. जिसके कारण उन्हें अस्पताल पहुंचने में देर हो गई. इस बीच पति ने कार को ऑटोपायलट मोड पर रखा और प्रसव पीड़ा से जूझती पत्नी के साथ-साथ कार की पिछली सीट पर बैठे तीन साल के बेटे को भी संभाला. अस्पताल पहुंचने से पहले ही यिरान ने एक बच्ची को जन्म दे दिया था.

अपने परिवार के साथ 'टेस्ला बेबी'

बच्ची को मिला खास नाम

इस दौरान कार ऑटोपायलट मोड पर चलती रही और यिरान की डिलिवरी अस्पताल पहुंचने से पहले ही चलती कार में हो गई. अस्पताल पहुंचने पर गर्भनाल को कार की आगे की सीट के ऊपर से काटकर अलग किया गया. अस्पताल में मौजूद नर्सों ने टेस्ला कार की अगली सीट पर पैदा हुई इस बच्ची को 'टेस्ला बेबी' (tesla baby) का नाम दिया है. लोग कह रहे हैं कि ये आधिकारिक रूप से दुनिया की पहली 'टेस्ला बेबी' है, जिसका जन्म इस तरह से ऑटोपायलट पर चल रही एक टेस्ला कार में हुआ है. वैसे माता पिता ने बच्ची का नाम Maeve रखा है.

ये भी पढ़ें: रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', जिसने बेच दिया ट्रेन का इंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details