दिल्ली

delhi

Telangana Assembly Election: इस सप्ताह तेलंगाना राज्य का दौरा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी वाद्रा

By PTI

Published : Oct 15, 2023, 10:47 PM IST

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर आने वाले हैं. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी यहां महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. चुनावी राज्य में राहुल और प्रियंका कई अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. Telangana Assembly Election, Rahul Gandhi Telangana Visit, Priyanka Gandhi Telangana Visit.

Rahul and Priyanka Gandhi Vadra
राहुल और प्रियंका गांधी वाद्रा

हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में इस सप्ताह विभिन्न चुनावी बैठकों में भाग लेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उनके साथ महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राहुल और प्रियंका 18 अक्टूबर को मुलुगु के प्रसिद्ध रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद राहुल एक बस यात्रा शुरू करेंगे.

तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पार्टी मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा कि राहुल और प्रियंका दोनों वहां महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रियंका, महिला सम्मेलन के बाद दिल्ली लौट जाएंगी, जबकि राहुल राज्य में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होना जारी रखेंगे. ठाकरे ने कहा कि वह सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों से मिलेंगे.

ठाकरे ने आगे कहा कि 19 अक्टूबर को पेद्दापल्ली तथा करीमनगर में जनसभाओं में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को राहुल गांधी जगतियाल में किसानों के साथ बैठक करेंगे और आर्मूर तथा निजामाबाद सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लेंगे. तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने भी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने चुनावी वादे जारी कर दिए हैं. इनमें मुख्यमंत्री केसीआर ने कई बड़े वादे किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details