दिल्ली

delhi

'जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी, देश पर पड़ रहा अतिरिक्त बोझ': बाबा रामदेव

By

Published : May 25, 2023, 4:46 PM IST

भारत जनसंख्या के लिहाज से दुनिया का पहला देश बन गया है. जहां सबसे ज्यादा लोग निवास करते हैं. ऐसे में भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग हो रही है. योग गुरु बाबा रामदेव भी कई बार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने कानून लाने की जरुरत बताई है. साथ इसके पीछे का कारण भी बताया है.

Ramdev Statement On Population Control
बाबा रामदेव

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बाबा रामदेव का बयान.

हरिद्वार (उत्तराखंड): योग गुरु बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. स्वामी रामदेव का कहना है कि जनसंख्या देश की मौजूदा स्थिति से काफी ज्यादा हो गई है. अब देश की संसद में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनना बेहद जरूरी हो गया है.

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि भारत की संख्या जनसंख्या 140 करोड़ के करीब है. ऐसे में इससे ज्यादा जनसंख्या देश के लिए बोझ बन सकती है. इसलिए जनसंख्या कानून बनना आज के समय में अत्यधिक जरूरी है. चाहे ट्रेन हो या फिर एयरपोर्ट या फिर रोजगार के अवसर भारत में 140 करोड़ की जनसंख्या को मुहैया कराना बहुत ही मुश्किल है.

बाबा रामदेव का बयान.

इतना ही नहीं कॉलेज और स्कूलों में भी बढ़ती जनसंख्या अब दिखने लगी है. इसलिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की जरूरत है. मौजूदा समय में देश के जो हालात हैं, ऐसे में जनसंख्या अगर और बढ़ती है तो देश के पास संसाधनों की काफी कमी हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंःएक तरफ संतों ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, दूसरी ओर हिंदुओं से की दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील

बता दें कि स्वामी रामदेव हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर आयोजित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान हरिद्वार नगर के विधायक मदन कौशिक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी समेत कई साधु संत मौजूद रहे. इसी कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने यह बयान दिया.

गौर हो कि बाबा रामदेव ने पहले भी कई बार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दे चुके हैं. वे काफी लंबे समय से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग भी कर रहे हैं. साथ ही कई बड़े मंचों पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की पैरवी कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details