दिल्ली

delhi

SVEEP Garba In Balod: बालोद में SVEEP गरबा, लोगों ने गरबा खेलने के बाद ली निष्पक्ष मतदान की महाशपथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 4:27 PM IST

SVEEP Garba In Balod: बालोद में मतदाताओं को नवरात्र के मौके पर गरबा के माध्यम से जागरूक किया गया. जिले में प्रशासन की ओर से SVEEP गरबा का आयोजन किया गया. इसके बाद लोगों को कलेक्टर ने मतदान को लेकर महाशपथ दिलाई.

SVEEP Garba In Balod
बालोद में SVEEP गरबा

बालोद में SVEEP गरबा

बालोद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन और चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान के साथ ही निष्पक्ष मतदान को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. इस बीच बालोद में गरबा में चुनावी रंग देखने को मिला. यहां शनिवार रात SVEEP ( Systematic Voters Education and Electoral Participation program) टीम की ओर से गरबा का आयोजन किया गया. गरबा खेलने के बाद लोगों ने निष्पक्ष मतदान की महाशपथ ली.

बालोद में गरबा में दिखा चुनावी रंग:दरअसल, बालोद जिला मुख्यालय में अनोखे ढंग से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से नवरात्रि और गरबा की थीम पर स्वीप गरबा का आयोजन शहर के सरदार पटेल में किया गया. यहांं सीईओ डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी भी झूमते नजर आए. वहीं, कलेक्टर ने गरबा खेलने आए लोगों से निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई. इस गरबा में चुनावी रंग देखने को मिला. साथ ही लोग झूमते नजर आए.

कलेक्टर ने दिलाई शपथ:कलेक्टर ने इस दौरान वहां मौजूद लोगों को मतदान की शपथ दिलाई. इसके बाद जिला कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "लोकतंत्र में हिस्सा लेने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. हर काम को छोड़कर हमें मतदान करने जाना चाहिए. हमने सोचा कि क्यों न रूचि के हिसाब से ही मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जाए."

शत प्रतिशत और शांतिपूर्ण मतदान के लिए हम सब निरंतर प्रयासरत हैं. नवरात्रि के इस पर्व में जागरूकता की बयार भी देखी जा रही है. लोगों ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली है.-जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: बालोद में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव अधिकारी ने दी जानकारी
Women Commando Of Balod : बालोद में मतदान के लिए महिला कमांडो का अलग रूप, गांवों में जाकर फैला रहीं जागरुकता
Collector SP Reached Balod For Election Campaign:बालोद के भंवरामरा पहुंचे कलेक्टर एसपी, लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए दिलाई शपथ

बता दें कि पूरे जिले भर के स्कूलों में इस तरह का आयोजन किया गया. वहीं, जिले SVEEP गरबा में आम लोगों के साथ अधिकारी भी थिरकते नजर आए. सीईओ जिला पंचायत रेणुका श्रीवास्तव. डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर और डीएसपी नवनीत कौर भी SVEEP गरबा के दौरान गरबा खेलते नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details