दिल्ली

delhi

गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 7:05 AM IST

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पत्नी शीला शेखावत ने 30 घंटे के बाद मामला दर्ज कराया है. शीला शेखावत की ओर से दर्ज रिपोर्ट में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी के नाम का भी जिक्र है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पत्नी शीला शेखावत ने धरना समाप्त करने की घोषणा की है. साथ ही प्रशासन से बनी सहमति को साझा किया है.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के भाई श्रवण सिंह गोगामेड़ी

जयपुर.राजधानी जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में 30 घंटे के बाद पत्नी शीला शेखावत ने मुकदमा दर्ज कराया है. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत की ओर से श्यामनगर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी के नाम भी जिक्र है. वहीं, रात में धरना स्थल पर पहुंची शीला शेखावत ने धरना खत्म करने की घोषणा की. साथ ही श्याम नगर थाना अधिकारी मनीष गुप्ता और एक बीट कांस्टेबल के सस्पेंड होने की जानकारी साझा की.

वहीं, एसएमएस अस्पताल में गोगामेड़ी की पार्थिव देह का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. बताया गया कि गुरुवार को उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में उनका दाह संस्कार किया जाएगा. इतना ही नहीं इस पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने को लेकर सहमति बनी है. इसकी जानकारी विधायक मनोज न्यांगली ने दी. राजपूत समाज की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने घोषणा करते हुए कहा कि महिपाल सिंह मकराना, करणी सेना पदाधिकारियों और पुलिस के बीच वार्ता में सभी मांगों पर सहमति बनी है. कल अंतिम दर्शन के लिए गोगामेड़ी में पार्थिव देह को रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने धरना स्थगित करने की बात कही. वहीं, एफआईआर में गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पंजाब पुलिस की ओर से 14 फरवरी 2023 को महानिदेशक पुलिस राजस्थान को पत्र लिखकर सूचना दी गई थी कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जान से मारने का षडयंत्र किया जा रहा है. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि "इतने सारे इनपुट के बाद भी जानबूझकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पुलिस महानिदेशक सहित जिम्मेदार अधिकारियों ने मेरे पति को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई."

पढ़ेंः गोगामेड़ी हत्याकांड: प्रदर्शनकारियों ने रेल रोकी, कई जगह तोड़फोड़, राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से की बात, केंद्र से अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई

रात में बनी सहमतिः मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी. हत्या के बाद से शव मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में रखा गया. अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में समाज के लोग धरने पर बैठे हुए थे. हत्या के बाद राजपूत समाज की ओर से प्रदेश भर में प्रदर्शन किए गए. बुधवार को राजस्थान बंद करके आक्रोश जताया गया. कई जगह पर उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इस बीच लगातार प्रशासन से वार्ता के बाद बुधवार रात को परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई. सहमति बनने के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गई है. अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. गुरुवार सुबह पार्थिव देह को उनके गांव ले जाया जाएगा. गोगामेड़ी गांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. वहीं, इस पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने को लेकर सहमति बनने की बात सामने आ रही है.

इन मांगों पर बनी सहमति :

  1. हत्या के दोषी हत्यारे (शूटर) को स्थानीय पुलिस द्वारा बिना विलम्ब गिरफ्तार किया जाएगा. आपराधिक साजिश में शामिल गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई, रोहित गोदारा एवं अन्य जो भी शामिल हो, उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए अनुसंधान पत्रावली में उल्लेख किया जाएगा.
  2. प्रकरण का अनुसंधान एनआईए एजेंसी द्वारा करने की अनुशंसा की जाएगी.
  3. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी उनको पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका सामने लाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराके जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा.
  4. वाद अनुसंधान प्रकरण का ट्रायल फास्ट ट्रेक कोर्ट (विशेष न्यायालय एनआईए प्रकरण) से करवाया जाएगा.
  5. घटना घटित होने के पूर्व व पश्चात लापरवाही बरतने के संबंध में विभागीय जांच की जाएगी. इस विभागीय जांच के दौरान थानाधिकारी और बीट में पद स्थापित कार्मिको को पुलिस लाइन जयपुर में स्थानान्तरण किया जाएगा.
  6. सुखदेव सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए व सरकारी नौकरी दिलवाए जाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंषा की जाएगी.
  7. सुखदेव सिंह के परिवार के सदस्यों को जयपुर में पुलिस आयुक्तलाय जयपुर द्वारा और हनुमानगढ़ जिले में जिला पुलिस हनुमानगढ़ द्वारा हाई सिक्योरिटी प्रदान की जाएगी.
  8. सुखदेव सिंह के जयपुर निवासरत परिवार के सदस्यों को शस्त्र अनुज्ञा पत्र जयपुर आयुक्तालय द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त होने से 10 दिन में स्वीकृत किया जाएगा. जिला हनुमानगढ़ के निवासरत परिवारजन को शस्त्र अनुज्ञा पत्र के विचाराधीन आवेदनों पर दस दिन में अनुज्ञा पत्र स्वीकृति के लिए जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ को निर्देश देने के लिए प्रमुख शासन सचिव गृह राजस्थान सरकार को सूचित किया जाएगा.
  9. इस प्रकरण के सबी गवाहों को जयपुर आयुक्तालय या संबंधित जिले से सुरक्षा उपलब्ध की जाएगी.
  10. घटना में घायल अजीत सिंह के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी.
  11. चर्चा के दौरान यह तक्ष्य सामने आया है कि जिस आपराधिक गैंग द्वारा सुखदेव सिंह की हत्या की गई है, इसी गैंग के निशाने पर राजपूत समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिनके खतरे का सात दिन में आंकलन कर उन्हें समुचित सुरक्षा उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. राजपूत समाज के जिन प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सुरक्षा को गंभीर खता है उनकी सूची अलग से प्रेषित कर दी गई है.

गोगामेड़ी के भाई यह बोलेःसुखदेव सिंह गोगामेड़ी के भाई श्रवण सिंह गोगामेड़ी ने बताया कि बुधवार शाम को सुखदेव सिंह की पत्नी शीला सिंह शेखावत की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. वहीं स्कूटी सवार घायल युवक ने भी मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ेंः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजस्थान रहा बंद, कहीं रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन तो कहीं टायर जलाकर जताया विरोध

आरोपियों पर इनाम घोषितःराजस्थान पुलिस की ओर से आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. फोटो के आधार पर राजस्थान पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है. राजस्थान पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है. पड़ोसी राज्यों की पुलिस को हत्याकांड के मामले में जानकारी और आरोपियों की फोटो दी गई है. जल्द दोनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की विभिन्न टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं.

यह है मामलाः बता दें कि राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे.

पढ़ेंः सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच करेगी SIT, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपा जिम्मा

पुलिस कर चुकी है बदमाशों की पहचान : वारदात के बाद 5 दिसंबर को ही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की पहचान कर ली थी. घर में घुसकर सुखदेव सिंह पर गोलियां बरसाने वाला एक युवक मकराना के जूसरी गांव का रोहित राठौड़ बताया जा रहा है, जो जयपुर के झोटवाड़ा में रहता है. दूसरा युवक हरियाणा के महेंद्रगढ़ का नितिन फौजी बताया जा रहा है.

एडीजी दिनेश एमएन ने संभाला मोर्चा :इस वारदात के बाद हत्यारों की पहचान होने के बाद भी अभी तक दोनों पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. आज बुधवार को डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस मामले की जांच के लिए एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में एक एसआईटी का गठन किया है. इसके साथ ही दोनों बदमाशों की सूचना देने वालों को 5-5 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है. एडीजी दिनेश एमएन ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया. इस मामले को लेकर कई लोगों से भी पूछताछ की गई है.

स्कूटी सवार ने भी दर्ज कराया मुकदमा : घर पर सुखदेव सिंह की गोली मारकर हत्या करने के बाद दोनों बदमाश एक स्कूटी छीनकर भागे थे. उन्होंने स्कूटी सवार एक युवक को भी गोली मार दी, जिसका उपचार चल रहा है. स्कूटी सवार हेमराज सोयल की रिपोर्ट पर श्याम नगर थाने में आईपीसी की धरा 307, 397, 341 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच एसएचओ मनीष गुप्ता के जिम्मे सौंपी गई है.

पढ़ेंः गोगामेड़ी हत्याकांड का एक आरोपी रोहित के उदयपुर से जुड़े तार, 3 महीने पहले हुआ था गिरफ्तार

राजेंद्र राठौड़ बोले- मामले में अंतर्राष्ट्रीय गैंग संलिप्त :भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पूरे मामले में अंतर्राष्ट्रीय गैंग संलिप्त है. पूरे मामले की जांच हो, परिवार को मुआवजा और नौकरी मिले, इसके लिए बात हुई है. गोगामेड़ी डेढ़ साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए, ताकि असली चेहरें सामने आ जाएं. साथ ही यह भी पता चल जाए कि इस षड्यंत्र के पीछे आखिर कौन है? आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में 18 नेता ऐसे हैं, जिन्हें इसी गैंग ने कभी न कभी धमकी दी है. उन्हें भी धमकी मिल चुकी है. हालांकि उस समय वो तत्कालीन डीजीपी को पत्र भी लिखे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और ये भी गहलोत सरकार की ही देन है. नई सरकार ने इसे खत्म करने का संकल्प लिया है.

Last Updated : Dec 7, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details