दिल्ली

delhi

सपा विधायक का योगी पर तंज, बोले- 'उनके मुंह से अपशब्द निकलेंगे तो हमारी बंदूकों से निकलेंगी गोलियां'

By

Published : Apr 3, 2022, 6:06 PM IST

बरेली की भोजीपुरा विधानसभा (Bhojipura Assembly of Bareilly) से सपा विधायक शहजिल इस्लाम (MLA Shahjil Islam) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम के मुंह से अपशब्द निकलेंगे तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे.

bareilly latest news
सपा विधायक का योगी पर तंज

बरेली: जनपद के भोजीपुरा विधानसभा (Bhojipura Assembly of Bareilly) सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम (MLA Shahjil Islam) इन दिनों अपने बिगड़े बोल के चलते चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. कुछ ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है. यहां एक समारोह के दौरान उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनके मुंह से आवाज निकली तो हमारे बंदूकों से धुंआ नहीं बल्कि गोलियां निकलेंगी.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम

दरअसल, बरेली में शुक्रवार शाम समाजवादी पार्टी के जीते हुए विधायकों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमारे कम विधायक थे तो सदन में सीएम योगी ने बहुत उल्टा सीधा कहा. बस मुंह से गाली नहीं दी बाकी और सारे क्रिया कर्म कर दिए. लेकिन अब विपक्ष के तौर पर हम लोगों की अच्छी संख्या है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं तो आज अगर सीएम होने के नाते वह सदन में अपशब्द कहेंगे तो हम लोग भी चुप नहीं बैठेंगे.

पढ़ें:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्यापारियों संग की बैठक, समस्याएं सुलझाने का दिया भरोसा

विधायक शहजिल इस्लाम यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि हाथोहाथ जवाब देने का काम करेंगे क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एलान किया है कि हम समाजवादी पार्टी के लोग सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और सदन के अंदर भी सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे. परेशान होने और निराश होने की जरूरत जरूरत नहीं है. वो दिन चले गए जब उनकी तानाशाही चलती थी. अब एक मजबूत विपक्ष सदन में मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details