दिल्ली

delhi

जिस बेटे का परिवार ने किया अंतिम संस्कार, तीन दिन बाद आया उसी का वीडियो कॉल, फिर....

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 9:58 PM IST

Video call three days after funeral खटीमा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने बेटे समझकर जिसका अंतिम संस्कार किया, तीन दिन बाद उसी बेटे की वीडियो कॉल से उन्हें उसकी सलामती की खबर मिली. वहीं, अब इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Video call three days after funeral
अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद वीडियो कॉल

रुद्रपुर(उत्तराखंड): उधम सिंह नगर जिले के खटीमा निवासी एक परिवार ने एक शव को अपने बेटे का शव समझकर दाह संस्कार कर दिया. तीन दिन बाद वही बेटा रुद्रपुर में जिंदा मिला. बेटे ने वीडियो काल पर अपने जिंदा होने की सूचना परिजनों को दी.जिसके बाद परिजन उसे रुद्रपुर से घर ले आए. बेटे के जिंदा मिलने से परिजन खुश हैं. अभी परिजन जहां हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक उसका नामकरण संस्कार में जुटे हुए हैं, वहीं, पुलिस प्रशासन अब इस जांच में जुट गया है कि जिस शव का दाह संस्कार किया गया है वह किसका है.

दरअसल, खटीमा निवासी धर्मानंद भट्ट का 42 वर्षीय बेटा नवीन लंबे समय से परिवार से दूर था. परिवार जनों को भी उसके ठिकाने का मालूम नहीं था. 25 नवंबर को परिजनों को सूचना मिली की नवीन भट्ट की इलाज के दौरान हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई है. जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त कर 26 नवंबर को बनबसा में उसका दाह संस्कार कर दिया. इस दौरान शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए घर पर लोगों का भी जमावड़ा लगने लगा.

पढ़ें-सिलक्यारा, ऑगर, रैट माइनिंग...वो नाम जिनको उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन ने दी पहचान, क्या आपने पहले सुने थे?

नवीन भट्ट का भाई केशव भट्ट रुद्रपुर में होटल चलाता है. तीन दिन बाद 29 नवंबर केशव को उसके दोस्त ने होटल बंद रखने का कारण पूछा तो उसने बताया उसके भाई नवीन की मौत हो चुकी है. जिस पर दोस्त ने कहा उसने कुछ देर पहले ही नवीन को देखा है. वह चाहे तो वीडियो कॉल पर उससे बात भी करा सकता है. जिसके बाद नवीन से परिजनों की वीडियो कॉल पर बात भी करवाई गई. जिसके बाद परिजन उसे लेने रुद्रपुर पहुंचे. जब वह घर पहुंचा तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं, अब इस मामले में पुलिस सक्ते में हैं.

पढ़ें-6th वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का समापन, पास हुआ देहरादून डिक्लरेशन

मामले में एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया नवीन के घर में अभी संस्कार कार्यक्रम चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल और परिजनों से बातचीत कर अज्ञात शव के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details