दिल्ली

delhi

शिमला में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, 3 युवतियों सहित 7 गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 3:45 PM IST

शिमला पुलिस ने गुरुवार देर रात एक होटल में दबिश देकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. इस दौरान बाहरी राज्यों के 7 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक गिरोह में शामिल 3 युवतियों सहित 7 की गिरफ्तारी की गई है. Sex Racket in Shimla Sex Racket Busted in Shimla

sex racket busted in shimla
sex racket busted in shimla

शिमला:हिमाचल पुलिस नेशिमला में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. गुरुवार देर रात शिमला पुलिस ने एक होटल में (Police raid on Shimla hotel) दबिश देकर देह व्यापार का (shimla police caught sex racket) पर्दाफाश किया है. इस दौरान बाहरी राज्यों के 7 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह में शामिल 3 युवतियों सहित 7 की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिमला के कार्ट रोड स्थित निजी होटल में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ (Sex racket caught in Shimla hotel) किया है.

पंजाब, यूपी और राजस्थान के आरोपी:पुलिस के मुताबिक शिमला में देह व्यपार करने के लिए लड़कियों को दूसरे राज्यों से लाया (Shimla Sex Racket) गया था. पुलिस ने इन लड़कियों के साथ 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें विक्रम नाम का मुख्य आरोपी भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक विक्रम शिमला का ही रहने वाला है और वही सेक्स रैकेट चलाता था. इसके अलावा अन्य 3 युवक अलग-अलग राज्यों से हैं. पुलिस के मुताबिक इनके नाम राम बालक पुत्र दिनेश चंदर गांव गौना खेरा कन्नौज यूपी, मनीष कुमार पुत्र बलजीत वीपीओ डोडेवाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब, राजवीर पुत्र जोगिंदर सिंह जिला गंगानगर राजस्थान हैं. गिरफ्तार की गई 3 लड़कियों में से दो पश्चिम बंगाल और एक पंजाब की रहने वाली है.

आज कोर्ट में पेश किया जाएगा: जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिमला के एक निजी होटल में सेक्स रैकेट (sex racket in shimla) चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने होटल में रेड की और 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिसवाले भी पहले ग्राहक बनकर होटल में गए और फिर मामले की पुष्टि होने के बाद होटल में दबिश देकर इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (sex racket busted in Shimla) किया. पुलिस सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी. मामले की जांच का जिम्मा एसएचओ सदर संदीप (SHO Sadar Sandeep Choudhary) चौधरी को सौंपा गया है. डीएसपी कमल वर्मा के मुताबिक सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस ये पता लगाने में भी जुटी है कि इस गिरोह के तार और कहां-कहां जुड़े थे.

ये भी पढ़ें: शिमला में प्राइवेट बस और ट्रक के बीच टक्कर, शहर में लगा ट्रैफिक

Last Updated : Aug 19, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details