दिल्ली

delhi

अखिलेश ने मुलायम से लिया 'विजय' आशीर्वाद, चाचा भी ताकत दिखाने में लगे

By

Published : Oct 11, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 7:39 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election) चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 अक्टूबर से 'विजय रथ यात्रा' (samajwadi vijay tour yatra) निकालेंगे. सोमवार को उन्होंने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Sing Yadav) के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

samajwadi
samajwadi

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए अखिलेश और चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) में सियासी गठबंधन की सुगबुगाहट के बीच दोनों का शक्ति प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. आगामी 12 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जहां कानपुर से 'विजय रथ यात्रा' निकालने जा रहे हैं, तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से अपनी 'सामाजिक परिवर्तन रथ' यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो अखिलेश यादव इस यात्रा के बहाने कानपुर और मध्य यूपी की जनता का सियासी मिजाज भांपने की कोशिश करेंगे, तो शिवपाल यदुवंशियों के साथ केंद्र सरकार के कृषि कानून से नाराज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे. रही बात दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन की तो शिवपाल यादव ने गेंद अखिलेख के पाले में डालते हुए कह दिया है कि आखिरी फैसला उन्हीं को लेना है. वहीं, अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने पिता समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Sing Yadav) के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

ज्ञात हो कि वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पूर्व पारिवारिक कलह ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को जन्म दिया था, जिसके मुखिया शिवपाल यादव हैं. हालांकि, इसकी भारी सियासी कीमत दोनों ही दलों को चुकानी पड़ी और अप्रत्याशित जीत के साथ भाजपा ने योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सरकार बनाई. जिस तरह से चाचा-भतीजे के बीच इस बार भी दूरी बनी हुई है, ऐसे में शायद ही कोई बड़ा फायदा मिल पाए.

अखिलेश ने मुलायम से लिया 'विजय' आशीर्वाद

शिवपाल कराएंगे ताकत का एहसास

शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा 7 चरणों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से निकलेगी. प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि हम समाजवादी विचारधारा के लोगों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट होने का आह्वान करेंगे. साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ अलग मोर्चा बनाकर चुनाव मैदान में उतरने को लेकर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे. क्योंकि, भाजपा को हराने के लिए सभी दलों का एक मंच पर आना जरूरी है. दूसरी तरफ राजनीति के जानकार कहते हैं कि शिवपाल सिंह यादव की मजबूती विधानसभा चुनाव में अखिलेश को ही नुससान पहुंचाएगी. क्योंकि, दोनों दलों के समर्थक और वोटर पहले एक ही हुआ करते थे. ऐसे में इन दोनों लोगों को एक साथ चुनाव मैदान में जाना चाहिए, जिसका फायदा समाजवादी पार्टी को मिल सकेगा.

विशेषज्ञ की राय.

हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक और सपा को करीब से जानने वाले प्रोफेसर रविकांत कहते हैं कि दोनों पार्टियों की जो अलग-अलग दो यात्राएं निकलने जा रही हैं, उसको अलग-अलग नहीं देखा जाना चाहिए. बल्कि, इस तरह से देखा जाना चाहिए कि सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ यात्रा निकाली जा रही हैं. यह यात्रा उत्तर प्रदेश के जनमानस को एकजुट करने और उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर है. उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से नौजवान, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और तमाम कमजोर वर्ग महंगाई बेरोजगारी से परेशान हैं. कृषि कानूनों को लेकर एक साल से किसानों के विरोध जारी है. यदि दोनों पार्टियां इसे अलग रहकर भी भूनाने में सफल हो जाती हैं, तो भाजपा के वोट बैंक का नुकसान तय है.

रविकांत कहते हैं कि यह दोनों यात्राएं एक ही उद्देश्य को लेकर निकल रही हैं. उनके रास्ते भले ही अलग हों, लेकिन मकसद एक ही है. सत्ता परिवर्तन... मुझे लगता है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच में एक तरह से खट्टी मीठी तकरार है और लोग इसको बहुत बढ़ा चढ़ाकर देखना चाहते हैं. दोनों के बीच निश्चित तौर से नजदीकियां बढ़ी हैं, मुलायम सिंह यादव के रहते हुए अब बहुत तकरार नहीं होगी. आज नहीं तो कल दोनों एक ही रास्ते पर आएंगे, लेकिन कब आएंगे यह देखना होगा.

अखिलेश की रथ यात्रा का कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे गंगा पुल कानपुर से यात्रा शुरू होगी. इसके बाद नौबस्ता होते हुए अखिलेश की समाजवादी विजय यात्रा घाटमपुर पहुंचेगी और फिर घाटमपुर से हमीरपुर पहुंचेगी. अखिलेश यादव रात्रि विश्राम हमीरपुर में ही करेंगे. इसके बाद 13 अक्टूबर को अखिलेश यादव सुबह 9:30 बजे हमीरपुर से कुरारा के लिए आगे बढ़ेंगे. इसके बाद कालपी, माती के लिए विजय यात्रा आगे बढ़ेगी. शाम 5:00 बजे अखिलेश यादव हमीरपुर के माती से लखनऊ आएंगे. रथ यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और अखिलेश यादव स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.

पढ़ेंःलखनऊ में मौन धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

Last Updated : Oct 12, 2021, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details