दिल्ली

delhi

रूस-यूक्रेन संघर्ष में किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प नहीं अपनाना चाहिए: राजनाथ

By

Published : Oct 26, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 6:29 PM IST

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Russia defence minister Sergey Shoigu) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister Rajnath Singh) से फोन पर बात की. इसमें यूक्रेन के द्वारा डर्टी बम के संभाविव उपयोग को लेकर रूस ने अपनी चिंता से अवगत कराया.

Russia defence minister Rajnath Singh
रूसी रक्षा मंत्री ने की राजनाथ से बात

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister Rajnath Singh) ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु (Russia defence minister Sergey Shoigu) से कहा कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान संवाद और कूटनीति के माध्यम से निकाला जाना चाहिए और किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प पर विचार नहीं करना चाहिए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शोइगु ने फोन पर हुई बातचीत में सिंह को यूक्रेन के मौजूदा हालात से अवगत कराया जिसमें 'डर्टी बम' का इस्तेमाल करके उकसावे वाली कार्रवाई को लेकर चिंताएं शामिल हैं.

रूस और यूक्रेन में बढ़ती शत्रुता के बीच रूस के रक्षा मंत्री की पहल पर बातचीत की गयी. मंत्रालय ने कहा, 'सिंह ने संघर्ष के जल्दी समाधान के लिए संवाद और कूटनीति के मार्ग को अपनाने की जरूरत पर भारत का रुख दोहराया.' उसने कहा, 'उन्होंने संकेत दिया कि किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प को नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के इस्तेमाल की संभावना मानवता के मूलभूत सिद्धांत के खिलाफ है.'

मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और यूक्रेन के बिगड़ते हालात पर भी चर्चा की. रूस ने करीब दो सप्ताह पहले क्रीमिया में एक बड़े विस्फोट के जवाब में यूक्रेन के अनेक शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं जिसके बाद दोनों के बीच टकराव बढ़ गया है. विस्फोट के लिए रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से वहां नये सिरे से बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर जल्द से जल्द देश छोड़ने को कहा है.

ये भी पढ़ें - यूक्रेन परमाणु एजेंसी ने 'डर्टी बम' संबंधी रूस के आरोप को किया खारिज

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 26, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details